Box Office Collection: हर्षवर्धन राणे की दीवानियत ने प्रभास की बाहुबली द एपिक को पछाड़ा, जानें बाकियों का हाल

सिनेमाघरों में इन दिनों नई रिलीज और पुरानी हिट फिल्मों के बीच मुकाबला चल रहा है। 6 नवंबर (गुरुवार) के कलेक्शन ने साबित कर दिया कि दर्शक अब भी दिल से जुड़ी कहानियों पर दिल खोलकर पैसे लुटा रहे हैं।

author-image
Kaushiki
New Update
film-box-office-collection-ek-deewane-ki-deewaniyat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment News:सिनेमाघरों का हिसाब-किताब कहता है कि 6 नवंबर, गुरुवार को मुकाबला तगड़ा था। इसका असली किंग कोई और ही निकला। जहां बाहुबली द एपिक जैसे बड़े नाम का री-एडिटेड वर्जन 1 करोड़ रुपए पर हांफने लगा।

वहीं हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत ने अपने तीसरे हफ्ते में ही 1.15 करोड़ रुपए कमाकर सबको चौंका दिया।

इसने न सिर्फ दिवाली रिलीज थामा को कड़ी टक्कर दी। बल्कि साबित कर दिया कि अच्छी कहानी के सामने स्टारडम कई बार फीका पड़ जाता है। इस थर्सडे, दर्शकों ने साफ कह दिया कि उन्हें ताजा दीवानगी चाहिए, पुराने सामान की रीपैकेजिंग नहीं।

Ek Deewane Ki Deewaniyat OTT: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर राज करेगी दीवानियत,  कब और कहां होगी स्ट्रीम? - ek deewane ki deewaniyat ott release  harshvardhan rane movie likely online streaming on

एक दीवाने की दीवानियत

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर यह फिल्म अब ब्लॉकबस्टर बन चुकी है। इसने न केवल मेकर्स को मालामाल किया है, बल्कि अपनी लगातार बेहतरीन कमाई से सबको चौंका दिया है।

  • गुरुवार का जलवा: 

    रिलीज के तीसरे हफ्ते में एंट्री करने के बावजूद, इस फिल्म ने तीसरे गुरुवार को 1.15 करोड़ रुपए की धांसू कमाई की।

  • कुल कमाई: 

    भारत में 17 दिनों का इसका कुल कलेक्शन अब 71.35 करोड़ रुपए हो गया है। इस दीवानेपन ने 'बाहुबली' के री-एडिट वर्जन को भी पीछे छोड़ दिया है!

ये खबर भी पढ़ें...

Filmfare Awards 2025 में लापता लेडीज ने किया कमाल, अभिषेक-कार्तिक बेस्ट एक्टर, आलिया बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

थामा ने मंगलवार को फिर बढ़ाई रफ्तार, पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, जानें  8वें दिन कमाई | Navbharat Live

थामा

आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हॉरर कॉमेडी थामा ने पहले दो हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉरमेंस दी थी। यह एक दिवाली रिलीज थी। तीसरे हफ्ते में इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है।

  • गुरुवार का कलेक्शन: 

    तीसरे गुरुवार (17वें दिन) को इसने 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

  • कुल कमाई: 

    17 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन अब 126.95 करोड़ रुपए हो चुका है।

री-एडिट वर्जन की रफ्तार धीमी

प्रभास की बाहुबली और रवि तेजा की मास जथारा जैसे बड़े नामों वाली फिल्मों को गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की कमी झेलनी पड़ी।

बाहुबली द एपिक' का टीजर आउट; Baahubali the Epic Teaser Out ss Rajamouli  movie Release date also announce starring prabhas rana Daggubati film South  Adda | Jansatta

बाहुबली द एपिक

यह फिल्म बाहुबली सीरीज की दोनों इंस्टॉलमेंट का री-एडिट किया हुआ वर्जन है। शुरुआत तो इसे शानदार मिली, लेकिन वीकडेज में इसकी कमाई में काफी गिरावट आई है।

  • गुरुवार का कलेक्शन: 

    रिलीज के 7वें दिन यानी गुरुवार को इसने महज 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, जो एक दीवाने की दीवानियत से कम है।

  • कुल कमाई: 

    7 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 30.70 करोड़ रुपए हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें...

National Film Awards 2025: शाहरुख-रानी को मिला सम्मान, मोहनलाल को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड

The TAJ Story - Official Teaser | Paresh Rawal, Zakir Hussain, Amruta K |  Tushar A Goel | 31st Oct

द ताज स्टोरी

परेश रावल की इस लेटेस्ट फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है।

  • गुरुवार का हाल: 

    रिलीज के सातवें दिन यह फिल्म लाखों में सिमट गई। इसने गुरुवार को सिर्फ 58 लाख रुपए कमाए।

  • कुल कमाई: 

    7 दिनों की कुल कमाई 10.58 करोड़ रुपए हुई है। फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की है, पर बड़े बजट की फिल्मों से मुकाबला करना मुश्किल रहा।

हड़ताल के चलते रवि तेजा और श्रीलीला की फिल्म 'मास जथारा' की रिलीज टली, नई  तारीख जल्द होगी घोषित

मास जथारा

रवि तेजा और श्री लीला स्टारर यह लेटेस्ट फिल्म बॉक्स ऑफिस (बॉक्स ऑफिस हिट) पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है। ओपनिंग कलेक्शन के बाद इसकी कमाई लगातार गिर रही है।

  • गुरुवार का हाल: 

    रिलीज के 6वें दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने सिर्फ 50 लाख रुपए कमाए।

  • कुल कमाई: 

    6 दिनों का इसका कुल कलेक्शन 14.22 करोड़ रुपए हुआ है।

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन हर्षवर्धन  राणे-सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म ने निकाला आधा बजट, कुल कमाई चौंका देगी

फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

गुरुवार के कलेक्शन के आंकड़े साफ बताते हैं कि एक दीवाने की दीवानियत का जलवा अभी भी बरकरार है। भले ही थामा ओवरऑल कलेक्शन में आगे हो। पर तीसरे हफ्ते (Box Office Collection) में 1.15 करोड़ रुपए कमाना एक बड़ी बात है। 

वहीं, बाहुबली द एपिक जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी के री-एडिट वर्जन का 1 करोड़ रुपए पर सिमट गई। ये दिखाता है कि दर्शकों को रीपैकेजिंग से ज्यादा ताजा और मनोरंजक कंटेंट चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें...

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ : जयपुर में 50,000 लोगों का सामूहिक गायन, युवाओं-छात्रों ने भरा नया जोश

71st National Film Awards: दिल्ली में हो रहा 71वें फिल्म अवार्ड्स का डिस्ट्रीब्यूशन, इस प्लेटफॉर्म पर देखें लाइव टेलीकास्ट

entertainment news आयुष्मान खुराना रश्मिका मंदाना फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बॉक्स ऑफिस हिट बॉक्स ऑफिस
Advertisment