/sootr/media/media_files/2025/04/07/R8839Tzuu4aqSwLB5T9k.jpg)
इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है। यह ट्रेलर फैंस को बहुत इम्प्रेस्सेड कर रहा है। इस फिल्म में इमरान हाशमी भारतीय सेना के एक कमांडेंट के रूप में नजर आएंगे, जो कश्मीर में आतंकियों से लड़ने के मिशन पर होते हैं। ग्राउंड जीरो एक रियल ऑपरेशन पर आधारित है और यह 2015 में भारतीय सेना में किए गए सबसे बेहतरीन ऑपरेशन पर आधारित है, जिसे होनोरेड भी किया गया था।
ये खबर भी पढ़ें... रिद्धि डोगरा की फिल्म पर महाराष्ट्र में मचा बवाल
इमरान हाशमी का करैक्टर
बता दें कि, यह फिल्म भारत के बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के तहत कश्मीर में आतंकी संगठनों के खिलाफ किए गए एक सीक्रेट ऑपरेशन पर आधारित है। फिल्म में इमरान BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार निभा रहे हैं। इस किरदार के लिए उनका ट्रांसफॉर्मेशन काफी दमदार है, जिसमें वह कंट्रोल्ड और कमांडिंग लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में उनका एक डायलॉग "अब प्रहार होगा" दर्शकों के मन में क्यूरोसिटी पैदा कर रहा है, जो कहानी के अगले मोड़ को दर्शाता है।
ये खबर भी पढ़ें...मध्य प्रदेश में हुई थी मशहूर एक्टर मनोज कुमार की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों की शूटिंग
फिल्म का थ्रिल
'ग्राउंड जीरो' का ट्रेलर शानदार एक्शन और इमोशन्स से भरा हुआ है। इसमें कश्मीर के हालात को बहुत प्रभावी तरीके से दिखाया गया है। बैकग्राउंड म्यूजिक इतना दमदार है कि वह पूरे ट्रेलर की टेंशन और मिशन की गंभीरता को और बढ़ा देता है, और बिना ज्यादा दिखाए, दर्शक बहुत कुछ महसूस कर सकते हैं।
इमरान हाशमी पूरी तरह से एक मजबूत बीएसएफ अफसर के किरदार में फिट बैठे हैं, और साई ताम्हणकर का किरदार भी इमोशनल और मजबूत नजर आता है। ट्रेलर के खत्म होने के बाद जो चीज़ दिमाग में गूंजती रहती है, वो है उस अनजाने दुश्मन की डरावनी आवाज, जो कहीं दिखाई नहीं देता, लेकिन हर पल महसूस होता है। यह कहानी को और भी दिलचस्प और रहस्यमयी बना देती है।
ये खबर भी पढ़ें... Spider-Man 4 का नया टाइटल और रिलीज डेट का खुलासा, जानिए कब आएगी धमाकेदार फिल्म
फिल्म की रिलीज डेट
ग्राउंड जीरो एक्सेल एंटरटेनमेंट का एक बेहतरीन प्रोजेक्ट है, जिसका निर्देशन तेजस प्रभा विजय देउस्कर ने किया है। यह पीरियड वॉर फिल्म संचित गुप्ता और प्रियदर्शी श्रीवास्तव ने लिखी है। फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है और इसमें साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है और फिल्म के रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म उन सभी दर्शकों के लिए है जो देशभक्ति, करेज और स्ट्रगल की कहानियों में इंटरेस्ट रखते हैं।
ये खबर भी पढ़ें... Upcoming Horror Movies: 2025 की 5 धमाकेदार हॉरर फिल्में, जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगी