Indian Idol 15 Winner: मानसी घोष की जीत के बाद प्राइज मनी के साथ उनका खास प्लान क्या है?

Indian Idol 15 जीतकर मानसी घोष ने बताया कि प्राइज मनी का उपयोग संगीत और कार के लिए करेंगी। फिनाले के बाद मानसी और उनके परिवार ने अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त किया।  

author-image
Kaushiki
New Update
indian idol winner 15
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 (Indian Idol 15) के विजेता के नाम की घोषणा होते ही कोलकाता की 24 वर्षीय मानसी घोष (Manasi Ghosh) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मानसी ने यह खिताब जीतकर 25 लाख रुपये कैश प्राइज और एक चमचमाती कार अपने नाम की। फिनाले के बाद मानसी और उनके परिवार ने अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त किया।

ये खबर भी पढ़ें...ये हॉरर मूवी देखकर थर थर कांपेंगे हाथ पैर,नेटफ्लिक्स पर हिंदी में हो रही स्ट्रीम

Indian Idol Winner: चमचमाती गाड़ी, 25 लाख रुपये और फॉरेन शो, इंडियन आइडल की  ट्रॉफी जीतने के बाद चमकी मानुषी की किस्मत | Indian idol 15 winner manushi  ghosh trophy 25 lakh

मानसी का प्राइज मनी को लेकर खास प्लान

एक इंटरव्यू में मानसी घोष ने बताया कि, "इस जीत का पूरा श्रेय मेरी मां को जाता है। मेरा परिवार फिनाले में मेरे साथ था, और उनकी खुशी देखकर मैं भावुक हो गई। यह राष्ट्रीय स्तर का प्लेटफॉर्म है, जिसकी वजह से मुझे देशभर से बेहद प्यार और आशीर्वाद मिला है।" मानसी ने आगे कहा कि वे प्राइज मनी (Prize Money) का कुछ हिस्सा अपने संगीत के विकास और कार को बेहतर ढंग से इस्तेमाल करने में लगाएंगी।

ये खबर भी पढ़ें... Spider-Man 4 का नया टाइटल और रिलीज डेट का खुलासा, जानिए कब आएगी धमाकेदार फिल्म

मानसी घोष ने जीता 'इंडियन आइडल' का खिताब- indian idol 15 winner manasi  ghosh won singing show trophy with 25 lakh prize money | Jansatta

जजों से मिली सीख से भावुक हुईं मानसी घोष

मानसी ने इंडियन आइडल 15 (Indian Idol 15) के जज बादशाह, विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल से मिली सीखों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "मैं बादशाह (Badshah) और विशाल सर (Vishal Dadlani) से हमेशा सीखती रही हूं। श्रेया मैम (Shreya Ghoshal) का अंदाज भी बेहद प्यारा और प्रेरणादायक रहा। विशाल सर हमेशा स्पष्ट प्रतिक्रिया देते थे और जब उन्हें कुछ अच्छा लगता था, तो वे तुरंत स्टैंडिंग ओवेशन देते थे।"

ये खबर भी पढ़ें... मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार

इंडियन आइडल 15 का फिनाले आज, किसके हाथ लगेगी ट्रॉफी? जानें विनर को कितनी  मिलेगी प्राइज मनी - India TV Hindi

शो ने सिखाया जीवन का बड़ा सबक

मानसी ने बताया कि इंडियन आइडल 15 से उन्होंने जीवन का महत्वपूर्ण सबक भी सीखा है। उनके अनुसार, "यहां मुझे सीखना और भूलना दोनों आया। खराब प्रतिक्रियाओं को दिल पर नहीं लेना चाहिए, बल्कि उन्हें भूलकर अपने काम पर फोकस करना चाहिए।"

Manasi Ghosh wins Indian Idol 15, says she has already recorded her first Bollywood song: 'It's a duet song with Lalit Pandit and Shaan' | Television News - The Indian Express

इंडियन आइडल क्या है

इंडियन आइडल भारत का एक प्रसिद्ध सिंगिंग रियलिटी शो है, जो पहली बार 2004 में शुरू हुआ था और सोनी टीवी पर प्रसारित होता है। इस शो का उद्देश्य देशभर से ब्रिलियंट गायकों को मंच देना और उन्हें पहचान दिलाना है। प्रतिभागी कई राउंड्स से होकर गुजरते हैं, जैसे ऑडिशन, गाला राउंड और फिनाले। विजेता को ट्रॉफी और नकद इनाम मिलता है। शो में अब तक सोनू निगम, अनु मलिक, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जैसे बड़े कलाकार जज रह चुके हैं। इंडियन आइडल ने कई गायकों को बॉलीवुड में करियर बनाने का मौका दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... रिद्धि डोगरा की फिल्म पर महाराष्ट्र में मचा बवाल

latest news मनोरंजन न्यूज Entertainment reality shows Indian idol k winner Indian idol