लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 (Indian Idol 15) के विजेता के नाम की घोषणा होते ही कोलकाता की 24 वर्षीय मानसी घोष (Manasi Ghosh) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मानसी ने यह खिताब जीतकर 25 लाख रुपये कैश प्राइज और एक चमचमाती कार अपने नाम की। फिनाले के बाद मानसी और उनके परिवार ने अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त किया।
ये खबर भी पढ़ें...ये हॉरर मूवी देखकर थर थर कांपेंगे हाथ पैर,नेटफ्लिक्स पर हिंदी में हो रही स्ट्रीम
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/manasi_ghosh_1280_720-816255.jpg)
मानसी का प्राइज मनी को लेकर खास प्लान
एक इंटरव्यू में मानसी घोष ने बताया कि, "इस जीत का पूरा श्रेय मेरी मां को जाता है। मेरा परिवार फिनाले में मेरे साथ था, और उनकी खुशी देखकर मैं भावुक हो गई। यह राष्ट्रीय स्तर का प्लेटफॉर्म है, जिसकी वजह से मुझे देशभर से बेहद प्यार और आशीर्वाद मिला है।" मानसी ने आगे कहा कि वे प्राइज मनी (Prize Money) का कुछ हिस्सा अपने संगीत के विकास और कार को बेहतर ढंग से इस्तेमाल करने में लगाएंगी।
ये खबर भी पढ़ें... Spider-Man 4 का नया टाइटल और रिलीज डेट का खुलासा, जानिए कब आएगी धमाकेदार फिल्म
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/indian-idol-1-913772.jpg?w=440)
जजों से मिली सीख से भावुक हुईं मानसी घोष
मानसी ने इंडियन आइडल 15 (Indian Idol 15) के जज बादशाह, विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल से मिली सीखों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "मैं बादशाह (Badshah) और विशाल सर (Vishal Dadlani) से हमेशा सीखती रही हूं। श्रेया मैम (Shreya Ghoshal) का अंदाज भी बेहद प्यारा और प्रेरणादायक रहा। विशाल सर हमेशा स्पष्ट प्रतिक्रिया देते थे और जब उन्हें कुछ अच्छा लगता था, तो वे तुरंत स्टैंडिंग ओवेशन देते थे।"
ये खबर भी पढ़ें... मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार
/sootr/media/post_attachments/resize/newbucket/1200_-/2025/04/indian-idol-1743911427-312416.jpg)
शो ने सिखाया जीवन का बड़ा सबक
मानसी ने बताया कि इंडियन आइडल 15 से उन्होंने जीवन का महत्वपूर्ण सबक भी सीखा है। उनके अनुसार, "यहां मुझे सीखना और भूलना दोनों आया। खराब प्रतिक्रियाओं को दिल पर नहीं लेना चाहिए, बल्कि उन्हें भूलकर अपने काम पर फोकस करना चाहिए।"
/sootr/media/post_attachments/2025/04/Indian-Idol-15-Manasi-Ghosh-with-Badshah-Shreya-Ghoshal-and-Vishal-Dadlani-790293.jpeg?resize=600,399)
इंडियन आइडल क्या है
इंडियन आइडल भारत का एक प्रसिद्ध सिंगिंग रियलिटी शो है, जो पहली बार 2004 में शुरू हुआ था और सोनी टीवी पर प्रसारित होता है। इस शो का उद्देश्य देशभर से ब्रिलियंट गायकों को मंच देना और उन्हें पहचान दिलाना है। प्रतिभागी कई राउंड्स से होकर गुजरते हैं, जैसे ऑडिशन, गाला राउंड और फिनाले। विजेता को ट्रॉफी और नकद इनाम मिलता है। शो में अब तक सोनू निगम, अनु मलिक, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जैसे बड़े कलाकार जज रह चुके हैं। इंडियन आइडल ने कई गायकों को बॉलीवुड में करियर बनाने का मौका दिया है।
ये खबर भी पढ़ें... रिद्धि डोगरा की फिल्म पर महाराष्ट्र में मचा बवाल