देवरा की रिलीज के एक साल बाद Devra 2 का ऑफिशियल ऐलान, वॉर 2 के बाद जूनियर एनटीआर का डबल अटैक

तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'देवरा' की सफलता के एक साल बाद, मेकर्स ने इसके सीक्वल 'देवरा 2' का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। यह हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा 'वॉर 2' की शूटिंग खत्म होने के तुरंत बाद फ्लोर पर जाएगी

author-image
Kaushiki
New Update
jr-ntr-devara-2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood News: तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए सेलिब्रेशन का माहौल है। उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म देवरा की रिलीज को एक साल पूरा हो चूका है। इस मौके पर मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल देवरा 2 की ऑफिसियल अनाउंसमेंट कर दी है।

फिल्म देवरा जो पिछले साल 27 सितंबर को रिलीज हुई थी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ परफॉरमेंस किया था। फिल्म में जूनियर एनटीआर का डबल रोल ऑडियंस ने बेहद पसंद किया।

डायरेक्टर कोराटाला शिवा की शानदार कहानी, जबरदस्त एक्शन और इमोशनल ड्रामा ने देवरा को तेलुगु सिनेमा की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक बना दिया था।

ये खबर भी पढ़ें...

कान्स के बाद Film Homebound ऑस्कर की दौड़ में शामिल, जानें कब होगी फिल्म की ओटीटी रिलीज

मेकर्स का जबरदस्त अनाउंसमेंट पोस्टर

फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक शानदार पोस्टर जारी करते हुए देवरा 2 का ऐलान किया। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा: "एक साल पहले जब सिनेमा में तूफान उठा था, उसकी गूंज आज भी सुनाई देती है।

अब वक्त है उस तूफान की अगली लहर का।" ये टीजर अनाउंसमेंट फैंस के बीच क्यूरोसिटी   और सोशल मीडिया पर जबरदस्त जश्न पैदा कर चुका है।

फिल्म के पहले पार्ट की कहानी जिस मोड़ पर अधूरी छूटी थी उसके बाद से ही सीक्वल की मांग और चर्चा तेज थी जिस पर अब ऑफिसियल सील लग चुकी है।

वॉर 2 के बाद देवरा 2 का तूफानी डबल अटैक

साउथ सिनेमा के पावरहाउस जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) अब सिर्फ एक रीजनल स्टार नहीं रहे बल्कि उनका फोकस पूरी तरह से ग्लोबल स्टारडम पर है।

यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ खतरनाक विलेन बनकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद, एनटीआर तुरंत अपनी होम फ्रेंचाइजी की ओर रुख करेंगे।

उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'देवरा' के सीक्वल 'देवरा 2' का ऑफिशियल ऐलान हो चुका है जो फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। यह हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा वॉर 2 की शूटिंग पूरी होते ही फ्लोर पर जाएगी। फैंस की उम्मीद है कि यह फिल्म 2026 के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज होकर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला देगी।

ये खबर भी पढ़ें...

Ranbir Kapoor का बर्थडे, जानें उनके फिल्मी करियर के राज

बॉक्स ऑफिस की तगड़ी उम्मीदें

फिल्म 'देवरा' (देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन) की सफलता का एक बड़ा कारण इसकी दमदार पैन-इंडिया कास्ट थी। इसी फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में शानदार डेब्यू किया था।

इनके अलावा, प्रकाश राज, श्रुति मराठे, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको, नारायण, कलैयारासन और मुरली शर्मा जैसे दिग्गज स्टार्स भी इस फिल्म का हिस्सा थे।

फिलहाल जूनियर एनटीआर फिल्म 'देवरा 2' के लिए मेकर्स ने कास्टिंग पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान सहित बाकी सभी बड़े कलाकार सीक्वल में भी अपने रोल को आगे बढ़ाएंगे।

बता दें कि, सैकनिल्क के मुताबिक जूनियर एनटीआर की देवरा पार्ट 1 (Devra 1) बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने दुनियाभर में 428 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था जिसमें 77 करोड़ की ओवरसीज कमाई थी। वहीं फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 292.47 करोड़ रहा।

ये खबर भी पढ़ें...

स्त्री 3 से पहले बच्चों को हंसाएगी छोटी स्त्री, Shraddha Kapoor ने किया हॉरर यूनिवर्स की नई कड़ी का ऐलान

Jolly LLB 3: अक्षय और अरशद की जुगलबंदी हुई सुपरहिट, 6 दिन में तोड़े कई बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड

जूनियर एनटीआर फिल्म जूनियर एनटीआर Saif Ali Khan janhvi kapoor Bollywood News देवरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देवरा पार्ट 1 Devra 1
Advertisment