Kantara Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल, क्रिटिक्स और फैंस का जबरदस्त रिएक्शन, बनी सबसे बड़ी कन्नड़ ओपनर

ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 ने गांधी जयंती और दशहरे पर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है, जिससे यह 2025 की सबसे बड़ी सैंडलवुड ओपनर बन गई है।

author-image
Kaushiki
New Update
kantara-chapter-1-box-office-collection-day-1-record
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म कांतारा चैप्टर 1 आखिरकार गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर सिनेमाहॉल में दस्तक दे चुकी है। 2022 की ब्लॉकबस्टर  फिल्म 'कांतारा' के इस प्रीक्वल ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है और रिकॉर्ड्स के चीथड़े उड़ाने शुरू कर दिए हैं।

इस फिल्म का सीधा क्लैश वरुण धवन की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' से हुआ। हालांकि, कांतारा चैप्टर 1 की कमाई के आगे वरुण धवन की फिल्म कोई खास असर नहीं डाल पाई।

शुरुआती आंकड़े इस बात का इशारा कर रहे हैं कि ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में से एक बनने वाली है।

ये खबर भी पढ़ें...

प्रभास की The Raja Saab के लिए बना दुनिया का सबसे बड़ा सेट, जानिए इस फिल्म में ऐसा क्या है जो आपको कर देगा हैरान

ओपनिंग डे पर कांतारा चैप्टर 1 का तूफान

फिल्मों की कमाई से जुड़ा हिसाब-किताब रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 ने रिलीज के कुछ ही घंटों में ताबड़तोड़ कमाई कर ली है।

ये जरूरी है कि ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं और इनमें बदलाव हो सकता है। लेकिन यह साफ़ है कि फिल्म ने पहले ही दिन फैंस और क्रिटिक्स का दिल जीत लिया है।

2025 की सबसे बड़ी सैंडलवुड ओपनर

कांतारा चैप्टर 1 ने कन्नड़ इंडस्ट्री के लिए एक नया माइलस्टोन सेट कर दिया है। इस साल रिलीज हुई कन्नड़ फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने का रिकॉर्ड 'एक्का' के नाम था जिसने ओपनिंग डे पर 1.45 करोड़ रुपए कमाए थे।

कांतारा चैप्टर 1 ने इसे रिलीज के कुछ ही घंटों में पीछे छोड़ते हुए नंबर वन ओपनिंग लेने वाली कन्नड़ फिल्म का रिकॉर्ड बना दिया है। इतना ही नहीं फिल्म ने एक्का की लाइफटाइम कमाई (9.76 करोड़ रुपए) को भी कुछ ही देर में पीछे छोड़ दिया है। इस सक्सेस से कन्नड़ सिनेमा में खुशी की लहर है।

ये खबर भी पढ़ें...

कान्स के बाद Film Homebound ऑस्कर की दौड़ में शामिल, जानें कब होगी फिल्म की ओटीटी रिलीज

टॉप 10 इंडियन ओपनर

बॉक्स ऑफिस एक्सपर्ट्स का मानना है कि कांतारा चैप्टर 1 ओपनिंग डे पर अगर 40-45 करोड़ रुपए का कलेक्शन करती है तो यह आसानी से टॉप 10 हाईएस्ट ओपनिंग लेने वाली इंडियन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी।

अगर फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला जैसा कि इसके पहले पार्ट को मिला था तो हो सकता है कि ये फिल्म टॉप 5 में भी शामिल हो जाए।

साल 2025 की हाईएस्ट ओपनिंग वाली फिल्में

  • दे कॉल हिम ओजी – 87.45 करोड़ रुपए

  • कुली –  65 करोड़ रुपए

  • गेम चेंजर –  54 करोड़ रुपए

  • वॉर 2 –  52.5 करोड़ रुपए

  • हरिहर वीरमल्लु –  47.5 करोड़ रुपए

  • छावा –  33.10 करोड़ रुपए

  • सिकंदर –  30.06 करोड़ रुपए

  • गुड बैड अग्ली –  29.25 करोड़ रुपए

  • विदामुयार्ची –  27 करोड़ रुपए

  • हाउसफुल 5 –  24.5 करोड़ रुपए

बॉक्स ऑफिस हिट 'Kantara Chapter 1' का 40-45 करोड़ रुपए का एस्टिमेटेड कलेक्शन इसे इस लिस्ट में टॉप 5 के आसपास जगह दे सकता है जो अपने आप में फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का बड़ा रिकॉर्ड होगा।

क्रिटिक्स और स्टार्स का जबरदस्त रिएक्शन

होम्बले फिल्म्स की ओर से निर्मित इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त हाइप थी। Kantara Chapter 1 फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अच्छे रिव्यू आने लगे हैं। कई यूजर्स ने फ़िल्म के क्लाइमेक्स की जमकर तारीफ की है। एक्टर नागा वामसी ने ऋषभ शेट्टी को 'अद्भुत' बताया।

वहीं, वेंकी नाम के एक क्रिटिक ने लिखा कि 'कांतारा चैप्टर 1' एक मजबूत प्रीक्वल है जो तकनीकी रूप से शानदार है। फिल्म की बैकस्टोरी को अच्छे से पेश किया गया है और इसका क्लाइमेक्स पहली फिल्म की तरह मजबूत है।

पहले पार्ट ने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अब मेकर्स को इस फिल्म से भी यही उम्मीद है कि यह एक ब्लॉकबस्टर साबित होगी और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स के पहाड़ बनाएगी।

ये खबर भी पढ़ें...

Ranbir Kapoor का बर्थडे, जानें उनके फिल्मी करियर के राज

Jolly LLB 3: अक्षय और अरशद की जुगलबंदी हुई सुपरहिट, 6 दिन में तोड़े कई बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Kantara Chapter 1
Advertisment