Kantara Chapter 1 ने 4 दिन में ही कर डाली छप्पर फाड़ कमाई, 300 करोड़ के क्लब में हो सकती है एंट्री

ऋषभ शेट्टी की प्रीक्वल फ़िल्म 'Kantara: Chapter 1' ने रिलीज के 4 दिन में ही ₹270.20 करोड़ कमाकर ₹200 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री की है। ये जल्द ही KGF: Chapter 1 का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है...

author-image
Kaushiki
New Update
Kantara Chapter 1 BOX OFFICE COLLECTION
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment News: कन्नड़ सिनेमा की नई सेंसेशन ऋषभ शेट्टी की मच अवेटेड प्रीक्वल फिल्म 'Kantara: Chapter 1' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने सिर्फ 4 दिनों में ही 200 करोड़ के क्लब में धमाकेदार एंट्री ले ली है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग अचीवमेंट है।

इस फिल्म को पब्लिक और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं जिसकी वजह से इसकी कमाई में लगातार जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। फिल्म का बजट लगभग 125 करोड़ रुपए बताया जा रहा है और इसने रिलीज के महज 4 दिन में ही अपना बजट वसूल कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें...

प्रभास की The Raja Saab के लिए बना दुनिया का सबसे बड़ा सेट, जानिए इस फिल्म में ऐसा क्या है जो आपको कर देगा हैरान

Image 73

पहले 4 दिनों का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग कलेक्शन 

'कांतारा: चैप्टर 1' की कमाई की स्पीड किसी तूफान से कम नहीं है। फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 235 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था। चौथे दिन यानी रविवार के आंकड़े आने के बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 200 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

  • पहला दिन (गुरुवार)- 88 करोड़ रुपए

  • दूसरा दिन (शुक्रवार)- 65 करोड़ रुपए

  • तीसरा दिन (शनिवार)-  55 करोड़ रुपए

  • चौथा दिन (रविवार)-  61.5 करोड़ रुपए

  • कुल कलेक्शन (4 दिन)- 270.20 करोड़ रुपए

ये खबर भी पढ़ें...

प्रोपेगैंडा के आरोपों में घिरी परेश रावल की मच-अवेटेड फिल्म The Taj Story, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Kantara: Chapter 1' Movie Review: Visually stunning and compelling film  traces the bloodlines of myth and power

KGF के रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी

Kantara Chapter 1 ने चार दिनों में ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके कन्नड़ सिनेमा की चौथी टॉप-ग्रॉसिंग फिल्म बनने का गौरव हासिल कर लिया है। फिल्म अब जल्द ही KGF: Chapter 1 का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है।

एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल होकर ब्लॉकबस्टर KGF 2 (₹1250 करोड़) और Kantara 2022 (₹450 करोड़) के कलेक्शन को टक्कर देने की तैयारी में है। इसने इन मूवीज को भी पीछे छोड़ दिया।

Rishab Shetty's 'Kantara: A Legend Chapter 1' all set to cross USD 2  million mark by Sunday end in USA | Hindi Movie News - The Times of India

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: 

जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की इस फिल्म का कलेक्शन काफी कमजोर रहा है। चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ 30 करोड़ रुपए ही हुआ है।

Jolly LLB 3: 

अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर इस फिल्म जॉली एलएलबी 3 को रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं और फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है। इसका कुल कलेक्शन अब तक 108.10 करोड़ रुपए हो चुका है।

अब सबकी निगाहें कांतारा चैप्टर 1 पर टिकी हैं कि क्या फिल्म KGF-2 और ओरिजिनल कांतारा की कमाई को टक्कर दे पाएगी या नहीं।

ये खबर भी पढ़ें...

Ranbir Kapoor का बर्थडे, जानें उनके फिल्मी करियर के राज

Jolly LLB 3: अक्षय और अरशद की जुगलबंदी हुई सुपरहिट, 6 दिन में तोड़े कई बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड

entertainment news Kantara Chapter 1 KGF जॉली एलएलबी 3 अक्षय कुमार वरुण धवन जाह्नवी कपूर
Advertisment