/sootr/media/media_files/2025/04/20/bXwFmBthnL3YHjs7lt3z.jpg)
18 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई केसरी चैप्टर 2 ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। इस फिल्म में अक्षय कुमार, आर. माधवन, और अनन्या पांडे ने मेजर रोल्स निभाईं। फिल्म ने पहले दिन 3 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग की। केसरी चैप्टर 2 जलियावाला बाग कांड की सच्ची घटनाओं को रिफ्लेक्ट करती है, जिसने दर्शकों को इमोशनल फॉर्म से एफेक्ट किया।
ये खबर भी पढ़ें... NASA का ख्वाब छोड़, कैसे बने Allu Arjun साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार
फिल्म की कहानी
इस फिल्म कि, डिरेक्टिंग करण सिंह त्यागी ने किया है और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स ने प्रोडक्शन संभाला है। फिल्म में अक्षय कुमार ने वकील सी. शंकरन नायर का किरदार निभाया, जो ब्रिटिश शासन के खिलाफ कोर्ट में लड़ा। आर. माधवन ने ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले की भूमिका निभाई और अनन्या पांडे ने दिलरीत गिल का किरदार निभाया।
अक्षय कुमार के कोर्टरूम डायलॉग्स ने दर्शकों को गहरे भावनात्मक स्तर पर छुआ, और माधवन का रोल भी दर्शकों पर असर छोड़ने वाला था। बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी ने फिल्म को एक अलग ही आकर्षण प्रदान किया।
फिल्म की सक्सेस
पहले दिन 56,969 टिकट्स बिके और फिल्म ने 3 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग के साथ शानदार शुरुआत की। खासतौर पर महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और बेंगलुरु में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म के 37 सौ से ज्यादा शोज हुए और पहले दिन 8.53 लाख रुपए की कमाई दर्ज की गई। केसरी चैप्टर 2 को धर्मा प्रोडक्शन्स ने बड़े स्तर पर प्रोड्यूस किया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक को भी ऑडियंस ने बहुत पसंद किया है।
जबरदस्त रिस्पॉन्स
फिल्म का ट्रेलर पहले ही काफी चर्चा में था और रिलीज होने के बाद इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फिल्म की लंबाई 2 घंटे 40 मिनट की है, जो दर्शकों को बांधे रखती है। फिल्म ने दिल्ली, मुंबई, और बेंगलुरु में स्पेशल स्क्रीनिंग की, जहां इसे कम्प्रेहैन्सिव अप्प्रेसिअशन मिली। अक्षय कुमार, माधवन और अनन्या पांडे ने रिलीज से पहले गोल्डन टेंपल जाकर आशीर्वाद लिया, जिससे फिल्म को पॉजिटिव शुरुआत मिली।
ये खबर भी पढ़ें... Raid 2 Trailer: फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, विलेन अवतार में नजर आएंगे रितेश देशमुख
फिल्म की अच्छी शुरुआत
बता दें कि, केसरी चैप्टर 2 ने पहले दिन 37 सौ से अधिक शो चलाए और 8.53 लाख रुपए की शुरुआती कमाई की। चंडीगढ़ और हैदराबाद में भी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला। फिल्म में जलियावाला बाग कांड की घटनाओं को बेहद सटीक और प्रभावशाली तरीके से पेश किया गया, जिससे दर्शक भावनात्मक रूप से फिल्म से जुड़ गए।
कुल मिलाकर, केसरी चैप्टर 2 एक फिल्म है जो न केवल एक ऐतिहासिक घटना की बारीकी से छानबीन करती है बल्कि यह दर्शकों को एक गहरी इमोशनल जर्नी पर भी ले जाती है। इसे देखते हुए दर्शक एक अलग ही स्तर पर जुड़ जाते हैं, जो इस फिल्म की सफलता को और भी सशक्त बनाता है।
आर माधवन | R Madhavan | Bollywood Movies | Ananya Pandey | मनोरंजन न्यूज
ये खबर भी पढ़ें...
रिद्धि डोगरा की फिल्म पर महाराष्ट्र में मचा बवाल
फिल्म किंग में फिर दिखेगी शाहरुख और दीपिका की जोड़ी, एक अलग किरदार में नजर आएंगी दीपिका