/sootr/media/media_files/2025/04/08/4Ji4k8xhGOJtWvtvuHCY.jpg)
फिल्मी दुनिया में एक बार फिर धमाका होने वाला है। राज कुमार गुप्ता के अंडर डिरेक्टेड मच अवेटेड फिल्म Raid 2 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है। यह फिल्म 2018 में आई Raid का सीक्वल है, जो अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर बंपर हिट रही थी। इस बार भी अजय देवगन, रितेश देशमुख, सौरभ शुक्ला, वाणी कपूर और सुप्रिया पाठक जैसे दिग्गज कलाकार नजर आ रहे हैं, जो एक बार फिर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए तैयार हैं।
अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच टक्कर
इस बार फिल्म में रितेश देशमुख विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं और उनके अभिनय को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शंस मिल रही हैं। दर्शक इसे एक इंटरेस्टिंग इंटरचेंज मान रहे हैं। वहीं, अजय देवगन का किरदार अमय पटनायक पहले से ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुका है।
इस बार वह रितेश के किरदार दादा मनोहर के खिलाफ जबरदस्त संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर में दोनों के बीच एक इंटेंस वर्बल बैटल भी देखने को मिलती है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों में बैठे रहने के लिए मजबूर कर देती है।
ये खबर भी पढ़ें... फिल्म किंग में फिर दिखेगी शाहरुख और दीपिका की जोड़ी, एक अलग किरदार में नजर आएंगी दीपिका
तमन्ना भाटिया का आइटम नंबर
फिल्म में तमन्ना भाटिया का एक जबरदस्त आइटम नंबर भी है, जिसे ट्रेलर में खासतौर पर दिखाया गया है। इस आइटम नंबर ने ट्रेलर में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। तमन्ना के डांस मूव्स और परफॉर्मेंस ने ट्रेलर को और भी रोमांचक बना दिया है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपनी रिएक्शंस दी हैं और कहा है कि अब इस फिल्म को देखने में और भी ज्यादा मजा आने वाला है।
ये खबर भी पढ़ें... NASA का ख्वाब छोड़, कैसे बने Allu Arjun साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार
सस्पेंस और थ्रिल
फिल्म का ट्रेलर पूरी तरह से सस्पेंस और थ्रिल से भरा हुआ है। हर सीन में एक नया ट्विस्ट है, जो दर्शकों को अपनी सीटों से चिपकाए रखता है। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी बेहद शानदार है, जो हर सीन की थ्रिल को और भी बढ़ाता है। इस फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, जो पहले भी दृश्यम 2 जैसी फिल्में बना चुके हैं। यह फिल्म एक बार फिर साबित करेगी कि अजय देवगन और रितेश देशमुख जैसे स्टार्स के साथ जबरदस्त स्टोरी और एक्शन का कॉम्बिनेशन क्या कमाल कर सकता है।
ये खबर भी पढ़ें... रिद्धि डोगरा की फिल्म पर महाराष्ट्र में मचा बवाल
फिल्म का प्लॉट
ट्रेलर की शुरुआत होती है अजय देवगन के किरदार, IRS ऑफिसर अमय पटनायक के साथ, जो रितेश देशमुख के किरदार दादा मनोहर के घर पर रेड डालने पहुंचते हैं। हालांकि, जब पुलिस को कुछ नहीं मिलता, तो यह कहानी और भी दिलचस्प मोड़ लेती है। फिल्म में अमय और उसकी टीम अपनी खोज में जुटी रहती है, जिससे काले धन के नए राज खुलकर सामने आते हैं।
इस बार कहानी में एक नया ट्विस्ट सामने आता है, जो फिल्म को और भी रोमांचक बना देता है। Raid 2 भ्रष्टाचार और अपराध की गहरी सच्चाइयों को उजागर करने की कोशिश करती है। अब सबकी नजरें 1 मई 2025 पर टिकी हुई हैं, जब फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अगर आप एक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के शौकिन हैं, तो इस फिल्म को मिस करना पक्का ही नहीं होगा।
ये खबर भी पढ़ें... मध्य प्रदेश में हुई थी मशहूर एक्टर मनोज कुमार की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों की शूटिंग
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/fcd4095f-3d6.webp)
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/Ajay-Devgn-returns-as-IRS-Amay-Patnaik-in-Raid-620-354x199-980728.jpg)
/sootr/media/post_attachments/media/content/2025/Apr/Header-2_67eb7fd8a17be-886756.jpeg?w=450&h=210&cc=1)