नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो तक पर धमाकेदार नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं। वैसे तो थिएटर्स में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की 'बैड न्यूज' बवाल मचा रही है, लेकिन ओटीटी भी पीछे नहीं है। यहां पर भी नए कंटेंट की बहार आई हुई है।
अगर आप सिनेमा लवर हैं, लेकिन घर पर ही कुछ मसालेदार देखना चाहते हैं तो ये लिस्ट आपके लिए ही है। इस हफ्ते OTT पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक छाया हुआ है। अविका गौड़ की सस्पेंस से भरी 'ब्लडी इश्क' तो मनोज बाजपेयी 'भैया जी' लेकर आ रहे हैं।
1. भैया जी
मनोज बाजपेयी की फिल्मों सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर भी छाई रहती हैं। जल्द ही आप उन्हें 'भैया जी' में एकदम धमाकेदार अंदाज में देखेंगे, जिनसे लोग थर-थर कापतें हैं। यह फिल्म OTT प्लेटफार्म Zee5 पर 26 जुलाई को रिलीज हो रही है।
2. ब्लडी इश्क
अविका गौड़ ने 'बालिका वधु' सीरियल से अपनी पहचान बनाई थी। साथ ही वो फिल्मों में हिट हैं। एक बार फिर से वो ब्लडी इश्क मूवी के साथ डराने आ रही हैं। ब्लडी इश्क एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक नए घर में अलौकिक चीजों का अनुभव होने लगता है। यह फिल्म OTT प्लेटफार्म Disney Plus Hotstar पर 26 जुलाई को रिलीज हो रही है।
ये खबर भी पढ़िए...ट्विंकल के पोस्ट ने अक्षय कुमार को दी टेंशन, इधर यूजर देने लगे बधाईयां
3. चटनी सांभर
एक अनाथ लड़का, जो सड़कों पर खाना बेचता है। अचानक ही अपने अमीर सौतेल भाई के बिजनेस का हिस्सा बन जाता है। फिर उसकी जिंदगी में क्या ट्विस्ट आते हैं, ये आपको जरूर देखना चाहिए। यह फिल्म भी 26 जुलाई को OTT प्लेटफार्म Disney Plus Hotstar पर रिलीज हो रही है।
4. Elite season 8
'एलीट सीजन 8' फेमस स्पैनिश टीवी सीरीज का आखिरी चैप्टर है। कहानी स्टूडेंट्स, भ्रष्टाचार, साजिश, राजनीति और न्याय पाने की है। यह सीजन OTT प्लेटफार्म Netflix पर 26 जुलाई को रिलीज हो रही है।
ये खबर भी पढ़िए...कॉन्टैक्ट लेंस लगाने के कारण डैमेज हुई जैस्मिन भसीन की आंखें
5. Which Brings Me to You
यह एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है। जो दो ऐसे लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हे एक-दूसरे से प्यार हैं। लेकिन कुछ ऐसा होता है कि इनका दिल टूट जाता है। कई राज खुलते हैं। क्या इनका रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा? कुछ ऐसे ही सस्पेंस के साथ यह मूवी OTT प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर 26 जुलाई को रिलीज हो रही है।
6. Tokyo Swindlers
यह एक जापानी क्राइम ड्रामा है, जिसमें जमीन को लेकर घोटालेबाजी करने वाला एक चालाक ग्रुप है। वे दांव-पेंच से धोखेबाजी करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे उनके रास्ते मुश्किल होते चले जाते हैं। यह जापानी ड्रामा 25 जुलाई को OTT प्लेटफार्म Netflix पर रिलीज हो रही है।
ये खबर भी पढ़िए...धर्मवीर 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, इवेंट में शामिल हुए सलमान- गोविंदा
7. The Ministry of Ungentlemanly Warfare
इसका डायरेक्शन गाई रिची ने किया है। एक खतरनाक मिशन पर सैनिकों के एक ग्रुप को बुलाया जाता है। रणनीती तैयार होती है। इसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। जो कि 25 जुलाई को Prime Video पर रिलीज हो रही है।
8. The Decameron
जैसे ही इटली में ब्यूबोनिक प्लेग फैलता है, कुलीनों और सेवकों का एक ग्रुप एक विला में चला जाता है, जहां उनकी छुट्टियां जल्दी ही अराजकता में बदल जाती है। यह फिल्म OTT प्लेटफार्म Netflix पर 25 जुलाई को रिलीज हो रही है।
9. Kleo season 2
इस कहानी में भरपूर सस्पेंस है और कॉमेडी भी है। पूर्वी जर्मन जासूस क्लियो ने कोल्ड वॉर के बाद के यूरोप में अपना तूफानी उत्पात जारी रखा है, जिससे वह अपने अतीत में उससे कहीं अधिक गहराई में चली गई है, जितना वह चाहती थी। यह फिल्म 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें