सलमान खान की सुरक्षा में बड़ी चूक, गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा अनजान शख्स और फिर...

सलमान खान के मुंबई गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो दिनों में दो अज्ञात व्यक्ति घुसने की कोशिश कर चुके हैं। सुरक्षा गार्ड्स ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। विश्नोई गैंग की तरफ से भी सलमान खान को धमकियां मिल चुकी हैं। 

author-image
Manya Jain
New Update
 salman khan security breach
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर की सुरक्षा में एक बार फिर गंभीर चूक सामने आई है। केवल दो दिनों के भीतर दो अज्ञात व्यक्ति सलमान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश कर चुके हैं।

पहले 19 मई की आधी रात को एक महिला ने घर में घुसने की कोशिश की, जिसे सुरक्षा गार्ड्स ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। इसके अगले दिन, 20 मई को एक संदिग्ध युवक ने भी सलमान के घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन उसे भी सुरक्षा गार्ड्स ने रोक लिया।

संदिग्ध युवक की गिरफ्तारी 

20 मई की शाम करीब 7:15 बजे गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर संदिग्ध युवक जितेन्द्र कुमार सिंह को देखा गया, जो छत्तीसगढ़ का निवासी है। युवक ने पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज कर अपना मोबाइल तोड़ दिया।

इसके बाद वह पुलिस की नजरे से बचकर अपार्टमेंट परिसर में घुस गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। जितेन्द्र ने बताया कि वह सलमान खान से मिलना चाहता था। पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें...किन अपकमिंग फिल्मों पर काम कर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, ये रही पूरी लिस्ट

सलमान खान को मिली धमकियां

इससे पहले 14 अप्रैल को सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। एक अज्ञात युवक ने मुंबई के वर्ली में परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर सलमान को घर में घुसकर मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

 पुलिस ने उस युवक को हिरासत में लिया था, जिसने बाद में मानसिक अस्वस्थता का दावा किया। दिलचस्प बात यह है कि 14 अप्रैल 2024 को सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी हुई थी। इस घटना के बाद उनकी सुरक्षा में काफी इजाफा किया गया था। बावजूद इसके हाल ही में हुए ये घुसपैठ के प्रयास सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं।

ये भी पढ़ें...जून 2025 में रिलीज होंगी ये 6 बड़ी बॉलीवुड फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी तहलका

बिश्नोई समाज से भी मिल चुकी धमकियां

सलमान खान ने 1998 में राजस्थान के जोधपुर में फिल्म "हम साथ-साथ हैं" की शूटिंग के दौरान एक रात काले हिरण का शिकार किया था। काला हिरण बिश्नोई समाज के लिए बहुत पूजनीय माना जाता है। इस घटना के बाद बिश्नोई समाज में गहरा रोष फैल गया। शिकार के आरोप ने सलमान खान और बिश्नोई समाज के बीच विवाद को जन्म दिया। इसके बाद से ही कई बार विश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को धमकियां मिल चुकी हैं। 

ये भी पढ़ें...दो डायरेक्टर बना रहे दादासाहब फाल्के की बायोपिक, आमिर के अलावा कौन निभा रहा मुख्य भूमिका

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Salman Khan | Actor Salman Khan | salman khan case | Salman Khan Death Threat | entertainment news 

Salman Khan entertainment news salman khan case Actor Salman Khan Entertainment Salman Khan Death Threat