/sootr/media/media_files/2025/05/20/ZA7UdUcbvqBdqDj8Ewi0.jpg)
दादासाहेब फाल्के की जीवन कथा पर भारत के दो दिग्गज डायरेक्टर, राजकुमार हिरानी और एसएस राजामौली, अलग-अलग फिल्में बना रहे हैं।
आमिर खान और जूनियर एनटीआर दादा साहेब के किरदार में नजर आएंगे। दोनों फिल्मों की शूटिंग 2025 में शुरू होगी, जो भारतीय सिनेमा की शुरुआत और विकास की कहानी दर्शाएंगी।
दादासाहेब की कहानी पर दो बड़ी फिल्में
भारतीय सिनेमा के जनक दादासाहेब फाल्के पर पहली बार फिल्मों का निर्माण होने जा रहा है। यह ऐतिहासिक कदम है क्योंकि पिछले 112 सालों में किसी ने भी उनकी जिंदगी पर फिल्म नहीं बनाई।
इस बार दो बड़े निर्देशक इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर चुके हैं: एसएस राजामौली और राजकुमार हिरानी। दोनों ने अपनी-अपनी फिल्म की घोषणा कर दी है, जिससे सिनेमा प्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।
ये खबर भी पढ़ें... रायपुर के ट्रैफिक DSP की छत्तीसगढ़ी शॉर्ट फिल्म में धमाकेदार एंट्री
एसएस राजामौली की फिल्म
रिपोर्ट के मुताबिक, राजामौली की फिल्म ‘मेड इन इंडिया’ नाम से जानी जाएगी, जिसमें जूनियर एनटीआर दादासाहेब फाल्के की भूमिका निभाएंगे।
यह फिल्म भारतीय सिनेमा की शुरुआत को दादासाहेब की नजर से दिखाएगी। जूनियर एनटीआर ने इस चल्लेंजिंग रोल के लिए हां कह दी है और स्क्रिप्ट पर भी डीप थॉट कर रहे हैं। यह फिल्म 2023 में घोषित हुई थी और अब इसकी शूटिंग की तैयारियां जोरों पर हैं।
राजकुमार हिरानी की फिल्म
दूसरी ओर, राजकुमार हिरानी ने भी दादासाहेब फाल्के की कहानी पर फिल्म बनाने का डिसिशन लिया है। इस फिल्म में आमिर खान मेन रोल निभाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होगी। हिरानी और आमिर की जोड़ी ने पहले भी कई सफल फिल्में बनाई हैं। इस बार भी उनकी फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें हैं।
फिल्म के लिए लॉस एंजेलिस के एक स्टूडियो ने AI आधारित डिजाइन तैयार किए हैं, जो फिल्म की विजिबिलिटी को और बेहतर बनाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें... आमिर खान की सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज, सोशल मैसेज और ह्यूमर से भरपूर है फिल्म की स्टोरी
दादासाहेब के ग्रैंडसन का सपोर्ट
राजकुमार हिरानी की टीम ने दादा साहेब फाल्के के नाती चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर का भी सपोर्ट लिया है। उन्होंने फिल्म के लिए परिवार से जुड़ी कई अनकही और खास बातें साझा की हैं, जिससे फिल्म की रिलायबिलिटी और गहराई बढ़ेगी।
कौन किससे आगे
दोनों ही फिल्में अपने आप में खास हैं। राजामौली की फिल्म में एक्शन और ड्रामा के साथ सिनेमाई अनुभव मिलेगा, जबकि हिरानी-आमिर की फिल्म में गहराई और सामाजिक संदेश पर जोर होगा।
तो अब देखना ये होगा कि, दोनों ही अभिनेता अपने-अपने अंदाज में दादा साहेब फाल्के की भूमिका को कैसे निभाएंगे, जो दर्शकों के लिए एक एक्ससिटिंग एक्सपीरियंस होगा।
ये खबर भी पढ़ें...किस अपकमिंग फिल्म पर काम कर रहे सलमान खान, जल्द शुरू हो सकती है शूटिंग
कौन थे दादासाहेब फाल्के
दादासाहेब फाल्के भारतीय सिनेमा के जनक माने जाते हैं। उनका असली नाम धनंजय हरिऔध फाल्के था। उन्होंने 1913 में भारत की पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ बनाई थी, जिसने भारतीय सिनेमा की शुरुआत की।
दादासाहेब ने फिल्मों के माध्यम से देश की संस्कृति और कहानियों को लोगों तक पहुंचाया। उन्हें भारतीय फिल्म उद्योग में बहुत बड़ा योगदान देने के लिए ‘फादर ऑफ इंडियन सिनेमा’ कहा जाता है। उनकी मेहनत और कड़ी मेहनत से ही भारत में सिनेमा का विकास हुआ और आज भारत दुनिया के सबसे बड़े फिल्म इंडस्ट्रीज में से एक है।
ये खबर भी पढ़ें...मई 2025 में OTT प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचाने आ रही ये टॉप फिल्में और सीरीज
दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स | फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी | Jr NTR | upcoming film