बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने “राजी”, “गंगूबाई काठियावाड़ी” और “जिगरा” जैसी फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब वे 2025 में अपनी नई फिल्म ‘अल्फा’ से वापसी करने जा रही हैं, जो यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होगी।
ये खबर भी पढ़ें...किस अपकमिंग फिल्म पर काम कर रहे सलमान खान, जल्द शुरू हो सकती है शूटिंग
/sootr/media/post_attachments/vi/DLLZAeJpvHE/sddefault-557781.jpg)
अल्फा
आलिया की यह फिल्म शिव रवैल के निर्देशन में बनी है और 25 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होगी। फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में हैं। ‘अल्फा’ एक धमाकेदार एक्शन-थ्रिलर होगी, जो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने की पूरी तैयारी में है।
/sootr/media/post_attachments/vi/fgrKCPu-E6c/hq720-134889.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLBPSXBLE5hpweLwuV_4pxf3nnI_LQ)
ब्रह्मास्त्र
‘ब्रह्मास्त्र’ की पहली फिल्म की बड़ी सफलता के बाद, इस ट्राइलॉजी की अगली कड़ी में आलिया फिर से ईशा के किरदार में दिखेंगी। रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन भी फिल्म में अहम रोल निभाएंगे। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी और अपने विसुअल इफेक्ट्स और थ्रिलिंग कहानी के लिए जानी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें...टैक्स फ्री नहीं हुई फिल्म 'फुले' तो कांग्रेस ने रखी फ्री स्क्रीनिंग
/sootr/media/post_attachments/h-upload/2025/01/10/1833460-befunky2025-0-514-6-28-763248.webp)
चामुंडा
आलिया दिनेश विजन के निर्देशन में बन रही ‘चामुंडा’ में भी काम कर सकती हैं। यह फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित एक हॉरर थ्रिलर होगी, जिसमें आलिया का किरदार रहस्यमय और शक्तिशाली होगा।
/sootr/media/post_attachments/images/big/alia-bhatt-and-madhubala-1710495975-641513.jpeg?impolicy=ottplay-202410&width=1200&height=675)
मधुबाला
‘डार्लिंग्स’ की निर्देशक जसमीत केरीन के साथ आलिया एक बार फिर ‘मधुबाला’ नामक फिल्म में काम कर सकती हैं। यह फिल्म मशहूर अदाकारा मधुबाला के जीवन पर आधारित है और इसे सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस लेकर आ रही है।
ये खबर भी पढ़ें... मई 2025 में OTT प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचाने आ रही ये टॉप फिल्में और सीरीज
आमिर खान की सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज, सोशल मैसेज और ह्यूमर से भरपूर है फिल्म की स्टोरी
मनोरंजन न्यूज | आलिया भट्ट और रणबीर कपूर | आलिया भट्ट की अगली फिल्म | Bollywood | Alia Bhatt and Ranbir Kapoor | upcoming film