/sootr/media/media_files/2025/02/09/XhSAwrmz1JodxP0hAeBm.jpg)
sanam teri kasam
फिल्म 'सनम तेरी कसम'(जो पहली बार 2016 में रिलीज हुई थी) अब री-रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर की इस फिल्म को वैलेंटाइन्स वीक के मौके पर 7 फरवरी को फिर से सिनेमाघरों में उतारा गया।
हैरानी की बात ये है कि इस बार फिल्म ने अपने ऑरिजनल कलेक्शन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पहले दिन इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अच्छी ओपनिंग कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन भी इसने अच्छी कलेक्शन की। दो दिनों में ही फिल्म का कुल कलेक्शन इतने रुपए कमा लिए, जो कि इसकी 2016 की पूरी लाइफटाइम कमाई से ज्यादा है।
2016 में फ्लॉप हुई थी फिल्म
जब ये फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी, तब ये बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। इसका नेट लाइफटाइम कलेक्शन महज 8 करोड़ 3 लाख रुपए रहा था। हालांकि दर्शकों को फिल्म की कहानी, म्यूजिक और स्टार कास्ट का अभिनय पसंद आया था। क्रिटिक्स ने भी फिल्म की सराहना की थी। इन सबको ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने फिल्म का दूसरा पार्ट लाने से पहले इसे वैलेंटाइन्स वीक पर री-रिलीज किया।
ये खबर भी पढ़ें...
दिल्ली दंगों पर बनी फिल्म दिल्ली 2020 पर उठे सवाल, रिलीज पर रोक की आशंका
री-रिलीज पर शानदार कलेक्शन
बता दें कि, राधिका राय और विनय सपरू के निर्देशन में बनी 'सनम तेरी कसम' ने री-रिलीज के पहले दिन 4 करोड़ रुपए की कमाई की। दूसरे दिन कलेक्शन बढ़कर 5 करोड़ रुपए हो गया। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 9 करोड़ रुपए हो चुका है, जो इसके पहले प्रदर्शन से कहीं बेहतर है। ये फिल्म अब नई फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है।
ये खबर भी पढ़ें..
उत्तर और दक्षिण फिल्मों के संतुलन पर पूजा हेगड़े की राय
नई फिल्मों को दी कड़ी चुनौती
अभी फिलहाल थिएटर्स में हिमेश रेशमिया की 'बैडएस रवि कुमार' और खुशी-जुनैद की 'लवयापा' जैसी फिल्में लगी हुई हैं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही हैं। वहीं 'सनम तेरी कसम' ने अपनी री-रिलीज के साथ इन फिल्मों को चुनौती दे दी है। फिल्म ने शुरुआती दिनों में ही 3 लाख टिकटें बेच डाली हैं और दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है।
ऐसे में फिल्म के इस शानदार कलेक्शन को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि, आने वाले दिनों में ये फिल्म और भी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। मेकर्स और फैंस को उम्मीद है कि री-रिलीज के जरिए फिल्म एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगी।
ये खबर भी पढ़ें..
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को मिली बॉलीवुड में एंट्री, साइन की नई फिल्म
मावरा होकेन की शादी
आपको बता दें कि,'सनम तेरी कसम' की मावरा होकेन ने 5 फरवरी को अमीर गिलानी से शादी कर ली। शादी की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "बिस्मिल्लाह, मैंने तुम्हें ढूंढ लिया।" मावरा ने ग्रीन लहंगा और हैवी जूलरी में मिनिमल मेकअप के साथ खूबसूरत लुक अपनाया। वहीं, अमीर गिलानी ने ब्लैक कुर्ता-पायजामा पहना। दोनों ने रोमांटिक फोटोशूट कराया, जिसमें अमीर अपनी दुल्हन को बाहों में थामे नजर आए। फैंस अब कपल को उनकी नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें..
फरवरी में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ये फिल्में मचाएंगी धूम
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक