/sootr/media/media_files/2025/12/27/shark-tank-india-season-5-2025-12-27-13-54-46.jpg)
बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' अपने पांचवें सीजन के साथ 2026 में वापसी कर रहा है। इस बार टैंक में एक ऐसा चेहरा शामिल हुआ है जिसने एजुकेशन सेक्टर में खलबली मचा दी है। हम बात कर रहे हैं प्रथम मित्तल की जो अब स्टार्टअप्स की किस्मत चमकाते दिखेंगे।
प्रथम मित्तल अपनी अनूठी सोच और प्रैक्टिकल बिजनेस एप्रोच के लिए स्टार्टअप इकोसिस्टम में काफी मशहूर हैं। उन्होंने शो का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर भी शेयर की है।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Pratham-Mittal-joins-Shark-Tank-India-5-as-judge-391534.jpg)
नई रोल के लिए हैं एक्साइटेड
प्रथम मित्तल ने पोस्ट में बताया कि वे इस नई रोल को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में ईमानदारी से 'इम्पोस्टर सिंड्रोम' यानी खुद की काबिलियत पर संदेह का जिक्र किया।
उनका मानना है कि शार्क टैंक एक बहुत ही पावरफुल क्लासरूम की तरह काम करता है। यह शो आम परिवारों को बिजनेस की बारीकियों और उसके पीछे की मेहनत से रूबरू कराता है। प्रथम अब इस चर्चा में लॉन्ग-टर्म थिंकिंग और असलियत को जोड़ने के मिशन पर निकल पड़े हैं।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/SharkTankIndia-325367.webp)
Masters Union के पीछे का मास्टरमाइंड
प्रथम मित्तल को मुख्य रूप से गुरुग्राम स्थित बिजनेस स्कूल 'Masters Union' के फाउंडर माना जाता है। इस संस्थान ने ट्रेडिशनल एमबीए मॉडल को चुनौती देकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा।
प्रथम का मानना है कि बिजनेस किताबों से नहीं बल्कि असल में बिजनेस करके ही सीखा जा सकता है। उन्होंने किताबी प्रोफेसरों की जगह बड़ी कंपनियों के दिग्गजों को बतौर शिक्षक अपने स्कूल में अप्वॉइंट किया।
उनके गाइडेंस में यहां के छात्रों का प्लेसमेंट पैकेज कई टॉप आईएम (IIM) संस्थानों से भी ज्यादा रहा। अपनी इसी सफलता के बाद उन्होंने 'Tetr कॉलेज ऑफ बिजनेस' नाम से एक ग्लोबल प्रोग्राम लॉन्च किया।
इस प्रोग्राम में छात्र 7 अलग-अलग देशों में रहकर पढ़ाई करते हैं। अपने स्टार्टअप खड़े करते हैं। प्रथम मित्तल का विजन बहुत साफ है कि एंटरप्रेन्योरशिप कोई विषय नहीं बल्कि स्टडी करने वाला स्किल है।
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/12/23/new-shark-pratham-mittal-2025-12-23-11-48-30.jpg)
वार्टन से स्टार्टअप की दुनिया तक का सफर
प्रथम मित्तल की जड़ें बहुत मजबूत हैं। वे एक प्रेस्टीजियस एडुकेटेड फैमिली से हैं। वे दुनिया के मशहूर वार्टन स्कूल (यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया) के पूर्व छात्र रहे हैं जहां उन्होंने पढ़ाई की।
उनके पिता डॉ. अशोक मित्तल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर और राज्यसभा के सदस्य भी हैं। शिक्षा क्षेत्र में आने से पहले प्रथम ने 'आउटग्रो' नाम का एक सफल सास (SaaS) प्लेटफॉर्म बनाया था।
प्रथम मित्तल का सॉफ्टवेयर आज 'Nike' और 'Tesla' जैसी दिग्गज ग्लोबल कंपनियां गर्व के साथ यूज करती हैं। उनके इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में पहले से ही कई टेक और कंज्यूमर गुड्स सेक्टर के स्टार्टअप्स मौजूद हैं।
प्रथम मित्तल सीजन 5 में अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता जैसे दिग्गज शार्क्स के साथ बैठेंगे। वे ऐसे फाउंडर्स की तलाश करेंगे जिनमें पुराने इंडस्ट्रीज को पूरी तरह से बदलने का दम होगा।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/12/Shark-Tank-India-Net-Worth-648346.png)
शार्क टैंक इंडिया क्या है
शार्क टैंक इंडिया Reality Show एक बहुत ही पॉपुलर बिजनेस रियलिटी शो है। ये पूरी दुनिया में फेमस 'Shark Tank' का इंडियन वर्जन है। इस शो में देश के कोने-कोने से स्टार्टअप फाउंडर्स और बिजनेसमैन अपने इनोवेटिव आइडियाज और प्रोडक्ट्स को लेकर आते हैं।
शो का सबसे एक्ससिटिंग पार्ट वो शार्क्स होते हैं, जो असल में भारत की बड़ी कंपनियों के मालिक और दिग्गज इन्वेस्टर्स होते हैं। ये शार्क्स स्टार्टअप की पिच सुनते हैं।
अगर उन्हें बिजनेस मॉडल में दम लगता है तो वे अपनी जेब से करोड़ों रुपए की इन्वेस्टमेंट करते हैं। ये शो न केवल स्टार्टअप्स को फंडिंग दिलाता है। बल्कि आम जनता को बिजनेस करने की बारीकियां और एंटरप्रेन्योरशिप का असली मतलब भी एंटरटेनमेंट के साथ समझाता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us