/sootr/media/media_files/2026/01/14/web-series-2026-01-14-15-51-22.jpg)
Upcoming OTT Series 2026: साल 2026 ओटीटी लवर्स के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं होने वाला है। नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो तक, सभी प्लेटफॉर्म्स ने अपनी कमर कस ली है। इस साल हमें पुरानी यादों को ताजा करने वाले सीक्वल और कुछ एकदम नई कहानियों का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।
आइए देखते हैं इस साल आपकी स्क्रीन पर कौन-सी सीरीज धमाका करने वाली हैं। अपकमिंग सीरीज 2026 और फुल एंटरटेनमेंट की लिस्ट ये रही...
/sootr/media/post_attachments/vi/Nb23hcsxmY8/maxresdefault-668651.jpg)
मामला लीगल है 2 (Netflix)
पटपड़गंज जिला कोर्ट के गेट एक बार फिर खुल रहे हैं। यहां रवि किशन उर्फ VD त्यागी अपने अनोखे अंदाज में केस लड़ते दिखेंगे। इस बार कोर्टरूम ड्रामा में कॉमेडी के साथ सरकारी सिस्टम की मजेदार उलझनें और कुशा कपिला का तड़का भी देखने को मिलेगा।
/sootr/media/post_attachments/vi/U5f0uJ2zYH4/maxresdefault-135592.jpg)
पंचायत 5 (Prime Video)
फुलेरा गांव की राजनीति अब और भी दिलचस्प होने वाली है। ऐसा इसलिए, क्योंकि सचिव जी चुनावी हंगामे के बाद नई मुश्किलों में फंसेंगे। जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव की ये टोली गांव की सादगी और मजेदार तकरार से एक बार फिर दिल जीतने को तैयार है।
/sootr/media/post_attachments/vi/2Ebuvla9P6w/hq720-194876.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLD5CIihw2iFxiV4VIAbit6nhnGfDQ)
मिर्जापूर 4 (Prime Video)
कालीन भैया अपनी खोई हुई सत्ता वापस पाने के लिए लौट रहे हैं। जबकि गुड्डू और गोलू की जोड़ी फिर से तहलका मचाएगी। ईशा तलवार की सियासी चालें इस बार पूर्वांचल की जंग को और भी खूनी और रोमांचक बना देंगी।
/sootr/media/post_attachments/vi/MHP3EEnV6Dw/maxresdefault-659232.jpg)
फर्जी 2 (Prime Video)
सनी और फिरोज की नकली नोटों वाली दुनिया अब माइकल (विजय सेतुपति) के बेहद करीब है। शाहिद कपूर और के के मेनन के बीच की टक्कर इस सीजन में और भी खतरनाक मोड़ लेगी। यहां सच्चाई अब बस एक कदम दूर है।
/sootr/media/post_attachments/vi/2flp0nBSRjk/sddefault-990736.jpg?v=666729ff)
गुल्लक 5 (Sony LIV)
मिश्रा परिवार की सादगी भरी कहानियां एक बार फिर लौट रही हैं। इसमें मिडिल क्लास लाइफ की छोटी-छोटी खुशियां और इमोशन्स होंगे। अन्नू और अमन के बढ़ते रिश्तों और संतोष-शांति की खट्टी-मीठी नोकझोंक दर्शकों को फिर से रुलाएगी और हंसाएगी।
/sootr/media/post_attachments/images/M/MV5BODQ2NmJiMjktMWU4ZS00YTA1LWIxZGUtYmE1ZDE4MmFhZjQyXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-534510.jpg)
अक्का (Netflix)
1980 के साउथ इंडिया के बैकड्रॉप पर बनी ये सीरीज महिला गैंगस्टर्स के वर्चस्व और बहनापा की कहानी है। कीर्ति सुरेश और राधिका आप्टे की ये पावरफुल सीरीज बगावत और रहस्यमयी बाहरी खतरों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी।
/sootr/media/post_attachments/vi/7YfJwprOb-s/maxresdefault-494899.jpg)
दलदल (Prime Video)
भूमि पेडनेकर (OTT Platform Netflix) एक निडर डीसीपी के रोल में मुंबई के भेंडी बाजार में एक साइकोलॉजिकल किलर का शिकार करेंगी। ये सस्पेंस थ्रिलर एक डेन्स स्टोरी पर बेस्ड है, जो दर्शकों को आखिरी तक अपनी सीट से बांधे रखेगी।
/sootr/media/post_attachments/vi/1k6SLE7NDsY/maxresdefault-709547.jpg)
मिसमैच्ड 4 (Netflix)
डिंपल और ऋषि की कॉलेज रोमांस वाली कहानी (webseries on OTT platform) अब अपने फाइनल चैप्टर पर पहुंच गई है। प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ का ये आखिरी सीजन प्यार, आंसू और दोस्ती के यादगार पलों के साथ सीरीज को विदा करेगा।
/sootr/media/post_attachments/vi/drl_4DA8f80/hq720-214028.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLCrfT_xqEzUAx4nxxJhUgfVscCo-A)
स्पेस जेन – चंद्रयान (JioHotstar)
TVF की ये सीरीज भारत के गौरवशाली चंद्रयान मिशन के पीछे के वैज्ञानिकों के संघर्ष और सफलता की अनसुनी दास्तां है। इसमें चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक लैंडिंग और वैज्ञानिकों पर दबाव को बहुत ही इंस्पायरिंग तरीके से दिखाया जाएगा।
/sootr/media/post_attachments/vi/j9vhy8T-BIg/hqdefault-722537.jpg)
हार्टबीट 3 (JioHotstar)
तमिल मेडिकल ड्रामा का ये नया सीजन आरके हॉस्पिटल के डॉक्टरों की उलझी हुई जिंदगी और मुश्किल मेडिकल केसेस को करीब से दिखाएगा। इमोशन्स और प्रोफेशनलिज्म के बीच की ये जंग दर्शकों को एक बार फिर मेडिकल वर्ल्ड की सैर कराएगी।
तो साल 2026 में OTT प्लेटफॉर्म्स (Amazon Prime Video) पर एंटरटेनमेंट का जबरदस्त ब्लास्ट होने वाला है। यहां पुरानी हिट सीरीज की वापसी और नए शोज दर्शकों को स्क्रीन्स से चिपकाए रखेंगे।
कॉमेडी, क्राइम थ्रिलर और इमोशनल ड्रामा का ये बेजोड़ कॉम्बिनेशन हर तरह के ऑडियंस की पसंद को पूरा करने के लिए तैयार है। कुल मिलाकर ये साल डिजिटल स्ट्रीमिंग की दुनिया में स्टोरीज और एडवेंचर्स के नए रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...
OTT Release This Week: दिसंबर 2025 के इस हफ्ते में OTT पर आ रही हैं ये 10 धमाकेदार फिल्में और सीरीज
Latest OTT Releases में देखें रिलीज हुई ये 10 धमाकेदार फिल्में और सीरीज
बॉक्स ऑफिस में प्रभास की फिल्म The Raja Saab करेगी धांसू ओपनिंग
2026 में बॉक्स ऑफिस पर होगा फिल्मों का दंगल, यहां देखें पूरी लिस्ट
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us