War 2 Teaser : जन्मदिन पर ऋतिक रोशन जूनियर NTR को देने जा रहे हैं बड़ा सरप्राइज

बॉलीवुड और साउथ के फैंस के लिए खुशखबरी! ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर वॉर 2 से बड़ा सरप्राइज दिया है। इससे फैंस में उत्साह बढ़ गया है और उम्मीदें जग रही हैं कि जल्द ही फिल्म का टीजर या खास ऐलान हो सकता है।

author-image
Manya Jain
New Update
war 2 teaser announcement
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की सुपरहिट फ्रैंचाइज़ी वॉर 2 को लेकर उत्साह चरम पर है।

अब ऋतिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके फैंस को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है। उन्होंने एनटीआर के जन्मदिन (20 मई) पर एक बड़े सरप्राइज का इशारा दिया है, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि कहीं फिल्म का टीजर या कोई खास ऐलान तो नहीं होने वाला।

🔥 ऋतिक का मिस्टीरियस पोस्ट

ऋतिक रोशन ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर जूनियर एनटीआर को टैग करते हुए लिखा –

"अरे @tarak9999, क्या आपको पता है कि इस साल 20 मई को क्या होने वाला है? मेरा विश्वास करो, आपको कोई अंदाज़ा नहीं है कि आगे क्या होने वाला है। तैयार हो?"

इस पोस्ट ने फैंस को झटका दे दिया, और अब सभी को 20 मई का बेसब्री से इंतज़ार है। क्या यह वॉर 2 का टीजर होगा या कोई और बड़ा रहस्य?

ये भी पढ़ें...आमिर खान की सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज, सोशल मैसेज और ह्यूमर से भरपूर है फिल्म की स्टोरी

🎥 वॉर 2: YRF स्पाई यूनिवर्स का नया ब्लॉकबस्टर

वॉर 2, YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है, जिसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी। इससे पहले वॉर (2019) में ऋतिक और टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था, लेकिन इस बार ऋतिक vs जूनियर एनटीआर की जंग सिनेमाघरों में दिखेगी!

🌟 क्या होगा खास?

  • दो मेगास्टार्स की पहली जोड़ी: ऋतिक और एनटीआर पहली बार साथ नजर आएंगे।

  • हाई-ऑक्टेन एक्शन: वॉर फ्रैंचाइज़ी का स्टाइलिश एक्शन इस बार और भी धमाकेदार होगा।

  • कैमियो सरप्राइज: आलिया भट्ट और शरवरी वालिया की अल्फा में कैमियो की भी चर्चा है।

ये भी पढ़ें...साउथ कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर बनीं हिना खान, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

📹 ऋतिक और NTR के प्रोजेक्ट्स

  • ऋतिक रोशन फिलहाल कृष 4 पर काम कर रहे हैं, जिसमें वे डायरेक्टर और एक्टर दोनों की भूमिका निभाएंगे।

  • जूनियर एनटीआर प्रशांत नील (KGF फेम) की अगली फिल्म में नजर आएंगे, जो उनकी पहली कोलैबोरेशन होगी।

ये भी पढ़ें...OTT छोड़ फिर थिएटर्स में आई भूल चूक माफ, रिलीज डेट हुई फाइनल

🎉 क्या 20 मई को होगा बड़ा खुलासा?

फैंस का मानना है कि ऋतिक का पोस्ट वॉर 2 के टीजर से जुड़ा हो सकता है। क्या एनटीआर के जन्मदिन पर फिल्म का पहला लुक या ट्रेलर ड्रॉप होगा? या कोई और सरप्राइज? जवाब जल्द ही मिलेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Hritik roshan | Junior NTR | Actor Junior NTR | junior ntr new movie | bollywood actor | Bollywood | Bollywood Actors | entertainment news | Entertainment News in Hindi not present in content

Bollywood entertainment news Actor Junior NTR bollywood actor Bollywood Actors War Entertainment News in Hindi junior ntr new movie Hritik roshan Junior NTR वॉर 2