सोशल मीडिया पर तेजी से दौड़ रहा है ये ट्रेंड, अपने मन की बात भी कह देंगे और बुरा भी नहीं लगेगा

मनोरंजन:सोशल मीडिया की दुनिया भी काफी मजेदार है। सोशल मीडिया पर कब कौन सा ट्रेंड वायरल हो जाए, कोई इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकता है।आइए बताते है ऐसे ही एक ट्रेंड के बारे में...

author-image
Dolly patil
New Update
sm
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 सोशल मीडिया ( Social Media ) पर इन दिनों नया ट्रेंड चल रहा है- ये ट्रेंड अल्फाबेट का है। यह ट्रेंड इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि दिल्ली पुलिस से लेकर पॉलिटिकल पार्टियां भी इसे को फॉलो कर रही हैं। 



क्या है ये अल्फाबेट ट्रेंड 



इस समय सोशल मीडिया पर जो ट्रेंड वायरल है, उसका नाम है- Look Between Alphabets On Your Keyboard. 

इस ट्रेंड में कोई भी यूजर एक तस्वीर या फिर एक मैसेज को पोस्ट करता है और इसका जवाब लिखने के बजाए बोर्ड पर दिखने वाले दो अल्फाबेट के बीच में देखने के लिए कहता है। अब जब आप उन दोनों अल्फाबेट के बीच में देखेंगे तो उसका जवाब आपको वहीं छिपा मिलेगा। हालांकि यह ट्रेंड काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब ट्रेंड इतनी तेजी से फैला है कि हर कोई ऐसे पोस्ट डालने लगा है।

 

ये खबर भी पढ़ें....मोदी का मंगलसूत्र बयान इंदौर में भी छाया

बीजेपी का चुनाव मैनेजमेंट, प्रत्याशियों को 40-40 लाख रुपए देना शुरू

नकली CBI अधिकारी बन बदमाशों ने उज्जैन के व्यापारी से ऐंठे 2 करोड़

Congress Vs BJP : कांग्रेस की ज्योत्सना महंत सबसे अमीर उम्मीदवार

 

किस- किस ने किया ये ट्रेंड फॉलो 



सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी ने इस ट्रेंड में भाग लेते हुए एक पोस्ट किया। भाजपा ने पोस्ट में लिखा है, भारत को ग्लोबल सुपर पावर बनाने के लिए कौन वोट करेगा? इसके जवाब में Q और R के बीच में नजर आने वाले अल्फाबेट को देखने को कहा। जवाब होता है- we



इसी के साथ ट्रेंड को फॉलो करते हुए ब्लिंकइट ने लिखा, 'अनुमान लगाएं कि आम किसे पसंद हैं, अपने की-बोर्ड पर Y और O के बीच देखें। जवाब है U & I



वहीं, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा जब आवेदक कहे मैं सबसे लंबे समय तक बिना सोये रहने का रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं, तो हम उसे T और U के बीच में देखने को कहते हैं-

Social Media वायरल नया ट्रेंड Look Between Alphabets On Your Keyboard