राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। यहां जब पुलिस ने किडनैपर से बच्चे को छुड़ाया तो बच्चा किडनैपर से लिपटकर रोने लगा। ऐसा हम नहीं कह रहे, यह दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो के साथ किया जा रहा है। तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल वीडियो ( Viral Video ) की सच्चाई...
ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक : रेल हादसे की साजिश, पाकिस्तान का वीडियो हुआ वायरल
जानें क्या है वीडियो में...
2 मिनट 5 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस वाले बच्चे को एक व्यक्ति से छुड़ाकर बाहर ले जा रहे हैं और बच्चा उससे बिछड़ने के बाद रो रहा है। इसके बाद पुलिस वाले उस बच्चे को एक महिला को देते हैं और पूछते हैं कि ये बच्चा उनका है या नहीं।
वायरल हो रहा वीडियो...
वायरल वीडियो को यूजर्स ने एक्स पर शेयर किया है।
वीडियो को शेयर करके एक एक्स यूजर ने लिखा कि जयपुर में 14 महीने पहले अगवा हुआ बच्चा जब पुलिस को मिला तो वह किडनैपर को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं हुआ। वह आरोपी से लिपटकर जोर-जोर से रोने लगा। बच्चे को रोता देख किडनैपर की आंखों में भी आंसू आ गए।
जयपुर में 14 महीने पहले अगवा हुआ बच्चा जब पुलिस को मिला तो वह किडनैपर को छोड़ने के लिए तैयार ही नहीं हुआ। वह आरोपी से लिपटकर जोर-जोर से रोने लगा। बच्चे को रोता देख किडनैपर की आंखों में भी आंसू आ गए।@INCIndia @RahulGandhi #Toney #Root #voiceofpublic #Nokia #gomblegames pic.twitter.com/nL36giStjG
— Rehan Khan (@iamrehanu) August 30, 2024
जानें क्या है इस वीडियो का सच...
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए thesootr ने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें इस वायरल वीडियो से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट देखने को मिली। इसमे बताया गया है कि बच्चे का नाम पृथ्वी उर्फ कुक्कू है। आरोपी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का एक निलंबित हेड कॉन्स्टेबल है जिसका नाम तनुज चाहर है और वह बच्चे का पिता है।
किडनेपर तनुज चाहर का दावा है कि बच्चा उसका अपना है और पूनम उसकी पूर्व पत्नी है, जिससे उसका विवाद हो गया था। तनुज का कहना है कि पूनम बच्चे को लेकर जयपुर चली गई थी। इसलिए उसने बच्चे को वापस पाने के लिए उसका अपहरण किया।
thesootr ने इसे लेकर जयपुर पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी राजेश यादव से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि की कि बच्चे को अगवा करने वाला शख्स तनुज चाहर बच्चे के परिवार का ही सदस्य है।
फैक्ट चेक : मनमोहन सिंह ने की बीजेपी को वोट देने की अपील, जानें वायरल पोस्ट का सच
गलत है वायरल वीडियो का दावा
द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इसलिए वायरल हो रहे ऐसे वीडियो और पोस्ट से दूर रहें, सही खबरों और फैक्ट चेक के लिए द सूत्र देखते रहें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक