हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव ( Assembly Elections ) होने वाले हैं। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ( Manmohan Singh ) के नाम से एक हैरान करने वाला बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस कथित बयान में दावा किया जा रहा है कि मनमोहन सिंह ने जनता से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट देने की अपील की है। तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल पोस्ट ( Viral Post ) की सच्चाई...
क्या है वायरल पोस्ट में...
सोशल मीडिया वायरल हो रहे पोस्ट में मनमोहन सिंह की तस्वीर के साथ लिखा है कि मैं लाचार था पर आप नहीं हो। कमल का बटन दबाओ, भाजपा की सरकार लाओ।
वायरल हो रहा पोस्ट...
वायरल पोस्ट को यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
पोस्ट को रामफल हरियाणा नाम के एक वेरिफाइड इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर करते हुए लिखा कि क्या आप मनमोहन जी से सहमत हैं ?
जानें क्या है इस पोस्ट का सच...
वायरल पोस्ट का सच जानने के लिए thesootr ने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें मनमोहन सिंह द्वारा बीजेपी को वोट देने की अपील करने वाले बयान का जिक्र हो। thesootr ने इस बयान के बारे में मनमोहन सिंह के निजी सहायक जीएम पिल्लई से भी बात की। उनका भी यही कहना था कि मनमोहन सिंह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
गलत है वायरल पोस्ट का दावा
द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इसलिए वायरल हो रहे ऐसे वीडियो और पोस्ट से दूर रहें, सही खबरों और फैक्ट चेक के लिए द सूत्र देखते रहें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक