फैक्ट चेक : क्या दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रही हैं नूपुर शर्मा

चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बीच, सोशल मीडिया पर बीजेपी से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। क्या है इस वीडियो की सच्चाई चलिए फैक्ट चेक के जरिए जानते हैं....

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
fact check video
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में वोटिंग 5 फरवरी को होगी और चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बीच, सोशल मीडिया पर बीजेपी से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एक रैली में हिस्सा लेती दिख रही हैं, जिसमें वह भगवा स्टोल पहने हुए हैं और भगवा झंडा उठाए हुए 'जय श्री राम' का नारा लगा रही हैं। इस वीडियो को वायरल करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वह दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार करने आई हैं।  तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल वीडियो ( Viral Video ) की सच्चाई...

नूपुर शर्मा का वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में नूपुर शर्मा के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं, जो लोगों को हटा कर नूपुर के लिए रास्ता बना रहे हैं। वीडियो के साथ फेसबुक पर एक व्यक्ति ने पोस्ट किया। इसमें यूजर ने लिखा है कि फाइनली बहन नुपुर शर्मा की भी दिल्ली चुनाव प्रचार में एंट्री हो गई।

फैक्ट चेक : कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 0 वोट, कितनी है सच्चाई, जानें

फैक्ट चेक से खुलासा

इसी को देखते हुए द सूत्र फैक्ट चेक ने इस वीडियो की सच्चाई का पता लगाया। जिसमें पता लगा कि यह वीडियो जनवरी 2024 का है, न कि वर्तमान का। द सूत्र ने और गहन जांच की तो पता चला कि दरअसल, यह वीडियो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले की 'जन जागरण यात्रा' का है, जो दिल्ली में निकाली गई थी।

nupur

सच्चाई का पता कैसे चला?

दरअसल, फैक्ट चेक टीम ने वीडियो के कीफ्रेम्स का रिवर्स सर्च किया, जिससे यह पता चला कि यह वीडियो 14 जनवरी 2024 को एक X पोस्ट में मौजूद था। पोस्ट में लिखा गया था कि नूपुर शर्मा उस समय अयोध्या में होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'जन जागरण यात्रा' में शामिल हुईं थीं।

बता दें कि साल 2022 में एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद बड़े पैमाने पर उनके खिलाफ देश-विदेश में विरोध प्रदर्शन होने लगे थे। इसी को देखते हुए बीजेपी ने नूपुर को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था जिसके बाद नूपुर ने राजनीतिक कार्यक्रमों से दूरी बना ली थी। नूपुर को उनके बयान के चलते जान से मारने की धमकी भी मिलने लगी थीं, यहां तक की नूपुर का समर्थन करने वाले राजस्थान के टेलर कन्हैयालाल की भी हत्या कर दी गई थी। 14 जनवरी, 2024 को हुई वायरल वीडियो वाली रैली में नूपुर काफी लंबे समय बाद पब्लिक में दिखाई दी थीं। 

Fact Check: क्या ट्रंप ने राहुल गांधी को कहा जॉर्ज सोरोस, जानें सच्चाई

दावा है झूठा

वहीं द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नूपुर शर्मा का यह वीडियो सच है, लेकिन यह कह कर वायरल वीडियो करना गलत है कि वो दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रैली कर रही हैं। इस तरह यह भी साफ हो गया है कि नूपुर शर्मा के लगभग एक साल पुराने वीडियो को दिल्ली विधानसभा चुनाव से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

नूपुर शर्मा Fact Check video Fake News Fact Check द सूत्र प्रवक्ता नुपुर शर्मा सस्पेंड फैक्ट चैक fact check news फेक न्यूज फैक्ट चैक Fact Check Unit