फैक्ट चेक : महिला को रात 10 से सुबह 6 बजे के बीच कोई गाड़ी न मिले तो पुलिस अपनी गाड़ी से फ्री में छोड़ेगी घर, जानें क्या है सच

देश में लगातार सामने आ रहे महिला अत्याचार के मामलों के बीच खबर चल रही है कि पुलिस ने महिलाओं के लिए फ्री सवारी की सुविधा शुरू की है। इसका लाभ रात 10 से सुबह 6 बजे तक उठाया जा सकता है। इस सुविधा के लिए 1091 या 7837018555 पर कॉल करना होगा!

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
महिला फ्री-राइड योजना
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इन दिनों महिलाओं के साथ हिंसा और रेप जैसे कई मामले सामने आए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है इसमें दावा किया गया है कि पुलिस ने फ्री में सवारी की स्कीम लॉन्च की है। रात 10 से सुबह 6 बजे तक कोई भी महिला इस सुविधा का लाभ उठा सकती है। सुविधा का लाभ लेने के लिए महिलाओं को 1091 या 7837018555 पर कॉल करना होगा। तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल पोस्ट ( Viral Post ) की सच्चाई...

ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक : बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन में सड़कों पर निकला भगवा सैलाब, जानें वायरल वीडियो का सच

क्या है वायरल मैसेज में...

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में लिखा है कि पुलिस ने एक मुफ्त यात्रा योजना शुरू की है, जहां कोई भी महिला जो अकेली है और उसे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच घर जाने के लिए वाहन नहीं मिल रहा हो तो वह पुलिस हेल्पलाइन नंबर (1091 और 7837018555) पर संपर्क कर सकती है और वाहन का अनुरोध कर सकती है।

इसके बाद कंट्रोल रूम का वाहन या नजदीकी पीसीआर वाहन/एसएचओ वाहन उसे सुरक्षित उसके गंतव्य तक पहुंचाएगा। यह काम नि:शुल्क किया जाएगा। इस संदेश को अपने जानने वाले सभी लोगों तक पहुंचाएं।

अपनी पत्नी, बेटियों, बहनों, माताओं, दोस्तों और उन सभी महिलाओं को नंबर भेजें जिन्हें आप जानते हैं .. उन्हें इसे सहेजने के लिए कहें .. सभी पुरुष कृपया उन सभी महिलाओं के साथ साझा करें जिन्हें आप जानते हैं…। आपातकालीन स्थिति में महिलाएं खाली संदेश या मिस्ड कॉल कर सकती हैं .. ताकि पुलिस आपका स्थान ढूंढ सके और आपकी मदद कर सके। पूरे भारत में लागू...

ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक : शेख हसीना के बेडरूम और स्वीमिंग पूल का जमकर उपयोग करते प्रदर्शनकारी, जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई

जानें क्या है वायरल मैसेज का सच...

वायरल मैसेज का सच जानने के लिए thesootr की टीम ने मैसेज में दिए गए दोनों नंबर पर कॉल किया। कॉल करने पर हमें कोई रिस्पांस नहीं मिला। 

इसके बाद thesootr ने इस मैसेज से जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें 4 दिसम्बर 2019 का एक एक्स पोस्ट मिला। इस पोस्ट को Nagpur City Police ने किया था। लेकिन यहां पर दिया गया नंबर ( 07122561103 ) वायरल मैसेज में दिए गए नंबर ( 7837018555 ) से अलग था।

ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक : कांवड़ियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

गलत है वायरल मैसेज का नंबर

द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज में दिया गया नंबर गलत और भ्रामक है। इसके साथ ही यह भी साफ हो गया की यह सुविधा केवल कुछ राज्यों और शहरों में है। इसलिए वायरल हो रहे ऐसे वीडियो और पोस्ट से दूर रहे, सही खबरों और फैक्ट चेक के लिए द सूत्र देखते रहें।

thesootr links

 द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

thesootr fact check The Sootr Fact Check Fake News Fact Check फैक्ट चेक Women Free Ride Scheme महिला फ्री राइड योजना Female Security Free Mobile Number महिला सुरक्षा फ्री मोबाइल नंबर फैक्ट चेक यूनिट Fact Check Service Fact Check Unit द सूत्र फैक्ट चेक