फैक्ट चेक : कांवड़ियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया पर कांवड़ियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हाल ही में पुलिस ने कांवड़ियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। तो आइए जानते हैं, क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई...

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
कांवड़ियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कांवड़ यात्रा में आए दिन हिंसा की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। कहीं कांवड़ियों द्वारा किसी की गाड़ी पर हमला करने की खबर है तो कहीं कांवड़ियों के दो गुटों की आपस में हाथापाई की। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है।

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये घटना बरेली की है और पुलिस जिनपर लाठीचार्ज कर रही है वो कांवड़िये हैं। तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल वीडियो और फोटो ( Viral Video ) की सच्चाई...

ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक : नितिन गडकरी ने कहा स्थानीय लोगों के लिए टोल टैक्स हो फ्री, जानें इस बयान की सच्चाई

क्या है वायरल वीडियो में...

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 47 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस भीड़ पर लाठीचार्ज कर रही है। साथ ही लोग भागते हुए दिख रहे हैं।

बरेली में उत्तरप्रदेश पूलिस ने कावड़ियों को दोड़ा दोड़ा कर पीटा. कावड़िए दारू पीए हुए थे. इनके पास अवैध हथियार भी थे ...

Posted by Amar Ali on Sunday, August 4, 2024

ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक : सारा अली खान ने एयर होस्टेस के साथ की बदसलूकी, वीडियो वायरल

वायरल हो रहा वीडियो...

वायरल वीडियो को यूजर्स ने एक्स और फेसबुक पर शेयर किया है।

वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, बरेली में उत्तरप्रदेश पूलिस ने कावड़ियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कावड़िए दारू पीए हुए थे। इनके पास अवैध हथियार भी थे जितना आतंक भारत में चारों तरफ, कावड़ियों ने बना कर रखा है उतना आतंक कोई देश हमारे भारत पर नहीं मचता।

ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक: केंद्र सरकार की स्पेस टेक्नोलॉजी से निर्मित सड़क पर खड़ी कार जमीन में समाई, वीडियो हुआ वायरल

जानें क्या है इस वीडियो का सच...

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए thesootr ने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें यही वीडियो जुलाई 2023 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिला। इससे ये बात तो यहीं साफ हो गई कि ये मामला हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि एक साल पुराना है।

30 जुलाई 2023 की एक रिपोर्ट से पता चला कि ये घटना बरेली में ही हुई थी। ये विवाद मुस्लिम इलाके से कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर हुआ था। मुस्लिम इलाके से कांवड़ यात्रा निकाले जाने पर मुस्लिम समुदाय ने आपत्ति जताई थी, मगर कांवड़िये मान नहीं रहे थे। मुस्लिम समुदाय को डीजे के साथ कांवड़ निकाले जाने पर आपत्ति थी।

ऐसे में यहां शाम 5 बजे तक ये रस्साकशी चली थी, तभी कांवड़ियों के बीच मौजूद अराजक तत्वों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।

ये खबर भी पढ़िए...Fact Check : क्या सच में हो गया है ITR दाखिल करने की डेडलाइन में बदलाव, जानें क्या है आखिरी तारीख

बरेली पुलिस ने भी वायरल वीडियो का किया खंडन

हमने देखा कि वायरल वीडियो को पिछले साल का बताते हुए बरेली पुलिस ने भी एक्स पर वायरल दावे का खंडन किया है।

गलत है वायरल वीडियो का दावा

द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये मामला हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि एक साल पुराना है। इसलिए वायरल हो रहे ऐसे वीडियो और पोस्ट से दूर रहे, सही खबरों और फैक्ट चेक के लिए द सूत्र देखते रहें।

thesootr links

 द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

thesootr fact check Fact Check video Fake News Fact Check कावड़ यात्रा फैक्ट चेक फैक्ट चेक यूनिट Fact Check Service Fact Check Unit द सूत्र फैक्ट चेक