फैक्ट चेक : सारा अली खान ने एयर होस्टेस के साथ की बदसलूकी, वीडियो वायरल

अभिनेत्री सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सारा एयर होस्टेस के साथ की बदसलूकी करते नजर आ रही है। जिसे लेकर लोग उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
सारा ने की एयर होस्टेस से बदसलूकी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अभिनेत्री सारा अली खान  को अपने चुलबुले अंदाज और विनम्र स्वभाव के लिए जानी जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो और वीडियो से जुड़ा तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सारा ने एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी की है। साथ ही लोग उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल वीडियो और फोटो ( Viral Video ) की सच्चाई...

ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक: केंद्र सरकार की स्पेस टेक्नोलॉजी से निर्मित सड़क पर खड़ी कार जमीन में समाई, वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो का दावा

वायरल फोटो और वीडियो को शेयर कर लोग दावा कर रहे हैं कि ये फोटो और वीडियो उस वक्त की हैं जब एक एयर होस्टेस ने गलती से सारा की ड्रेस पर खाना गिरा दिया, जिससे सारा काफी नाराज हो गई और उन्होंने सबके सामने एयर होस्टेस से साथ अभद्र व्यवहार किया।

Sara Ali Khan Gets Angry on Air Hostess Spills Juice on Her Dress SHOCKING Video Goes Viral Watch

क्या है वायरल वीडियो में...

6 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा फ्लाइट में बैठीं हैं और अचानक वह पायलट की ओर गुस्से से देखती हैं और फिर अपनी सीट से उठकर चली जाती हैं।

ये खबर भी पढ़िए...Fact Check : क्या सच में हो गया है ITR दाखिल करने की डेडलाइन में बदलाव, जानें क्या है आखिरी तारीख

वायरल हो रहा वीडियो और फोटो...

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम और फोटो को फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है।

फोटो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, सारा अली खान ने एरोप्लेन पर ऐसी गिरी हुई हरकत कर दी है कि हर कोई अब उनकी आलोचना करने लगा है। खाना परोसने के दौरान एयर होस्टेस ने उस खाने को सारा अली खान की ड्रेस पर गिरा दिया जिसकी वजह से सारा काफी नाराज नजर आ रही थी। सारा की इस हरकत से लोग खुश नहीं है क्योंकि उन्होंने एरोप्लेन में सबके सामने बहुत गलत व्यवहार किया है।

फैक्ट चेक

ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक : हिंदू युवक का हाथ काटकर की हत्या, वीडियो वायरल

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो...

जानें क्या है इस वीडियो का सच...

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए thesootr ने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करनें पर हमें ऑनलाइन शॉपिंग ऐप 'शॉपसी' के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 27 जुलाई 2024 को अपलोड किया गया एक ऐड मिला। इस ऐड में सारा अली खान को उसी गुलाबी शर्ट में देखा जा सकता है जो उन्होंने वायरल तस्वीरों और वीडियो में पहनी है। साथ ही, उनके आसपास मौजूद केबिन क्रू का यूनिफॉर्म भी वायरल तस्वीरों और वीडियो से पूरी तरह मेल खाता है।

ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक : द ग्रेट खली ने किया योगी सरकार के कांवड़ यात्रा वाले फैसले का विरोध! वीडियो वायरल

गलत है वायरल वीडियो का दावा

द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि वायरल वीडियो असली घटना की नहीं, बल्कि एक ऐड शूट के दौरान की हैं। साथ ही वीडियो और फोटो को भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है। इसलिए वायरल हो रहे ऐसे वीडियो और पोस्ट से दूर रहे, सही खबरों और फैक्ट चेक के लिए द सूत्र देखते रहें।'

thesootr links

 द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Fact Check video Fake News Fact Check फैक्ट चेक सारा अली खान ट्रोल सारा अली खान फैक्ट चेक यूनिट Fact Check Service Fact Check Unit द सूत्र फैक्ट चेक