/sootr/media/media_files/2025/11/21/schlool-2025-11-21-15-57-04.jpg)
बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने दो जरूरी योजनाओं के लिए आवेदन मांगे हैं। ये योजनाएं हैं गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य छात्राओं की पढ़ाई को बढ़ावा देना है। इसमें सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छात्राएं अप्लाई कर सकती हैं।
इन दोनों योजनाओं में 15 दिसंबर 2025 तक ही आवेदन होगा। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो लास्ट डेट से पहले अप्लाई करें।
गार्गी पुरस्कार योजना क्या है?
गार्गी पुरस्कार 2025 उन छात्राओं को मिलता है। जिन्होंने 10वीं कक्षा में अच्छा परफॉर्म किया है। यह पुरस्कार कक्षा-11 और कक्षा-12 में पढ़ने वाली छात्राओं को मिलता है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षा में 75 परसेंट या उससे ज्यादा मार्क्स जरूरी हैं।
स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की माध्यमिक परीक्षा पर भी यह लागू है।
ये खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ सरकार फ्री सिलाई मशीन योजना 2025: CG की महिलाओं को मिलेगी मुफ्त सिलाई मशीन
एमपी सरकार की बड़ी सौगात, अब सिर्फ 5 रुपए में किसानों को मिलेगा बिजली कनेक्शन
गार्गी पुरस्कार में कितनी राशि मिलेगी?
यह पुरस्कार दो किस्तों में दिया जाता है।
पहली किस्त (कक्षा-11): 75 परसेंट या उससे ज्यादा मार्क्स लाने पर मिलते हैं। छात्राओं को 3 हजार रुपए और एक सर्टिफिकेट मिलता है।
दूसरी किस्त (कक्षा-12): 11वीं कक्षा पूरी करने के बाद दूसरी किस्त मिलती है। इसमें भी तीन हजार रुपए और सर्टिफिकेट दिया जाता है। यानी गार्गी पुरस्कार में कुल छह हजार रुपए मिल सकते हैं।
बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना क्या है?
यह योजना 12वीं कक्षा की छात्राओं के लिए है। इस योजना में 12वीं उच्च माध्यमिक परीक्षा-2025 देने वाली छात्राएं शामिल हैं। इसमें स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की परीक्षा देने वाली छात्राएं भी शामिल हैं। जिन्होंने 75% या अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें यह पुरस्कार मिलेगा।
प्रोत्साहन पुरस्कार में कितनी राशि मिलेगी?
बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार सरकारी योजना में पांच हजार रुपए मिलते हैं। पुरस्कार के साथ एक प्रमाण-पत्र (certificate) भी दिया जाता है। यह राशि और सर्टिफिकेट एक ही बार मिलता है।
पैसे सीधे बैंक खाते में
दोनों योजनाओं में मिलने वाली पुरस्कार राशि बैंक खाते में आएगी। यह पैसा सीधे छात्राओं के बैंक खातों में जमा होगा। इसके लिए DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) का इस्तेमाल होगा। आपका बैंक खाता जन आधार से लिंक होना जरूरी है।
आवेदन की लास्ट डेट याद रखें
गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजनाओं के लिए आवेदन की लास्ट डेट 15 दिसंबर है। आपको इससे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट देखें। अपनी सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स तैयार रखें।
ये खबरें भी पढ़ें...
राजस्थान की महिलाओं को स्मार्टफोन और इंटरनेट का उपहार, क्या है इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना?
स्टार्टअप करना है शुरू, तो ऐसे मिलेगा फंड, Startup India Seed Fund Scheme में करें आवेदन
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us