मध्य प्रदेश में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हुए समय हो चुका है। जेईई, नीट जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के भी रिजल्ट आ चुके हैं। अब प्रदेश के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए कॉलेजों में एडमिशन ( admission in college ) लेने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।
अच्छे संस्थानों में उच्च शिक्षा की फीस दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में प्रदेश सरकार की कई योजनाएं छात्रों को उच्च शिक्षा में सहयोग करती है। ऐसी ही एक योजना है मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना ( Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana ) । इस योजना के अंतर्गत 12वीं में अच्छे अंको से पास होने वाले छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा में प्रदेश सरकार सहयोग करती है। जानें क्या है मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, इसके लाभ और पात्रता-
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना क्या है ?
मेधावी विद्यार्थी योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाई गई एक स्कॉलरशिप योजना है ( mp government scholership scheme )। इसके अंतर्गत 12वीं कक्षा में अच्छा परीक्षा फल लाने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता मिलती है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार विद्यार्थियों की शैक्षणिक फीस की जिम्मेदारी लेती है। प्रदेश के सभी वर्गों के छात्र-छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
Ladli Laxmi Yojna : मध्य प्रदेश की बेटियों को ऐसे मिलेंगे एक लाख रुपए और पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लाभ
- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा मेधावी छात्रों को 1.5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
- इस शासकीय योजना में सरकार मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, बीए, बीएससी, बीकॉम, नर्सिंग, पॉलिटेक्निक और अन्य सभी ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों की पूरी फीस देती है।
- सरकारी कॉलेजों में दाखिला लेने वाले छात्रों की फीस सीधे कॉलेज में दी जाएगी।
- प्राइवेट कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की फीस उनके बैंक अकाउंट में आएगी।
ये खबर भी पढ़िए...
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए पात्रता
मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ लेने के लिए यह पात्रता है-
- माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होने चाहिए।
- CBSE या ICSE द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए।
- विद्यार्थी के माता-पिता की वार्षिक आय 6 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों की जेईई में रैंक 1,50,000 के अंदर होना चाहिए।
- नीट की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों का दाखिला राज्य या केंद्र सरकार के मेडिकल अथवा डेंटल महाविद्यालय के एमबीबीएस बीडीएस पाठ्यक्रम अथवा मध्य प्रदेश में स्थित किसी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस पाठ्यक्रम में होना चाहिए।
ये खबर भी पढ़िए...
नेता प्रतिपक्ष Umang Singhar ने कहा- Lokayukta की नियुक्ति असंवैधानिक
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए कैसे अप्लाई करें
- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए पंजीयन आधिकारिक वेबसाइट https://highereducation.mp.gov.in/
- से हो सकता है।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर जाकर पोर्टल पर पंजीकरण करें
- एक स्क्रीन पर पंजीकरण का फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में आपको अपना नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, आधिकारिक आईडी, एड्रेस जैसी आवश्यक
- जानकारी भरनी होगी।
- पूरा विवरण भरने के बाद आपको नीचे दिए घोषणा पत्र को स्वीकार करना होगा।
- इसके बाद फॉर्म में दी गई सभी जानकारियों को चेक करके आप फॉर्म जमा कर सकते हैं।
- फॉर्म भरने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। इससे आप अपने आवेदन का स्टेटस जान सकते हैं।
आप किसी नेट कैफे में जाकर भी फॉर्म भरवा सकते हैं।
आवेदन करने के लिए आपको यह दस्तावेज लगेंगे- आधार कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र, दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र, बारहवी कक्षा की मार्कशीट, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, कॉलेज/ विश्वविद्यालय से प्रमाणित पत्र, पहचान पत्र
ये खबर भी पढ़िए...