/sootr/media/media_files/2025/12/27/sbi-rupay-jan-dhan-card-free-accidental-insurance-benefits-2025-12-27-12-33-05.jpg)
पूरी खबर को 5 शॉर्ट पॉइंट में समझें-
- SBI जनधन ग्राहकों को 2 लाख का रुपए का फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस दे रहा है।
- आपका जनधन खाता 28 अगस्त 2018 के बाद खुला है, तभी आपको ₹2 लाख मिलेंगे।
- आपके पास नॉर्मल बचत खाता है, तो आप उसे जनधन खाते में बदलवाकर यह फायदा ले सकते हैं।
- किसी हादसे की स्थिति में बीमा के पैसे पाने के लिए 90 दिनों के अंदर बैंक को बताना जरूरी है।
- यह बीमा सुविधा सिर्फ उन्हीं को मिलेगी जिनके पास जनधन वाला RuPay डेबिट कार्ड है।
SBI की बड़ी सौगात
आज के दौर में बैंक सिर्फ पैसे जमा करने तक सीमित नहीं है। देश का सबसे बड़ा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों की सुरक्षा का भी ख्याल रख रहा है। आपके पास रखे एक छोटे से कार्ड में 2 लाख रुपए तक की सुविधा छिपी हुई है। SBI अपने जनधन खाताधारकों को बिना किसी एक्स्ट्रा फीस के एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर दे रहा है। यह सुविधा उन लोगों के लिए है, जो आर्थिक रूप से सुरक्षित रहना चाहते हैं।
एक कार्ड, कई बड़े फायदे
प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत खुलने वाले खातों के साथ बैंक RuPay डेबिट कार्ड जारी करता है। इस कार्ड के साथ बैंक मुफ्त बीमा की सुविधा देता है। यह बीमा किसी भी अनहोनी या दुर्घटना की स्थिति में परिवार को आर्थिक मदद करता है।
बीमा राशि में बदलाव
आपको बता दें कि इस बीमा की राशि खाते के खुलने की तारीख पर निर्भर करती है:
- 28 अगस्त 2018 से पहले खुले खातों पर 1 लाख रुपए का कवर मिलता है।
- 28 अगस्त 2018 के बाद खुले खातों पर अब 2 लाख रुपए का कवर मिलता है।
आपके पास साधारण बचत खाता है, तो आप इसे जनधन खाते में बदलवा सकते हैं। इससे आपको भी 2 लाख रुपए वाले इस मुफ्त बीमा का फायदा मिलने लगेगा।
कैसे मिलता है मुफ्त बीमा का लाभ?
यह लाभ पाने के लिए आपको अलग से कोई प्रीमियम नहीं भरना पड़ता। बस आपका RuPay जनधन कार्ड एक्टिव होना चाहिए। बैंक की शर्तों के अनुसार, दुर्घटना की तारीख से पिछले 90 दिनों के भीतर कार्ड से कम से कम एक सफल लेनदेन होना जरूरी है। यह लेनदेन एटीएम से पैसे निकालना या दुकान पर कार्ड स्वाइप करना भी हो सकता है।
ये खबर भी पढ़िए...पीएम आवास योजना को कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों के गठजोड़ ने बनाया कमाई का जरिया
क्लेम प्रोसेस और जरूरी डॉक्यूमेंट
दुर्घटना की स्थिति में परिवार या नॉमिनी को क्लेम के लिए कुछ डॉक्यूमेंट जमा करने होते हैं। यह प्रोसेस बहुत सरल है पर इसके लिए समय का ध्यान रखना जरूरी है-
- क्लेम फॉर्म: बैंक से मिला हुआ पूरी तरह भरा हुआ रजिस्ट्रेशन लेटर।
- मृत्यु प्रमाण पत्र: मृतक का ओरिजिनल या प्रमाणित डेथ सर्टिफिकेट।
- FIR की कॉपी: दुर्घटना की जानकारी देने वाली पुलिस रिपोर्ट।
- पहचान पत्र: मृतक और नॉमिनी दोनों का आधार कार्ड।
- समय सीमा: दुर्घटना के 90 दिनों के भीतर बैंक में डॉक्यूमेंट जमा करें।
नया जनधन खाता कैसे खुलवाएं?
आपके पास अभी तक यह खाता नहीं है, तो आप नजदीकी SBI बैंक ( sbi Bank) में जा सकते हैं। खाता खोलने के लिए आपको एक छोटा सा फॉर्म भरना होगा। इसमें आपकी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर और व्यवसाय की जानकारी मांगी जाएगी। साथ ही आपको नॉमिनी का नाम भी सबमिट करना होगा।
ये खबर भी पढ़िए...18 लाख बालिकाओं को नहीं मिल रही लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि, जानें क्या है मामला
आम आदमी के लिए क्यों जरूरी है यह योजना?
जनधन योजना का मेन उद्देश्य हर घर को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना था। अब तक 43 करोड़ से अधिक लोग इस योजना का हिस्सा बन चुके हैं। SBI द्वारा दिया जा रहा यह फ्री बीमा अच्छी सुविधा देता है। साथ ही गरीब परिवारों को मुश्किल समय में सहारा भी देता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us