BHOPAL. इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2024 ) के 8वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians ) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad ) ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद पर 4 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 80 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 24 गेंद पर 62, अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63 रन बनाए। एडेन मार्कराम वे 28 गेंद पर 42 रन बनाए। आईपीएल इतिहास का यह सर्वोच्च स्कोर है। शम्स मुलानी के आखिरी ओवर में 21 रन बने। IPL में डेब्यू करने वाले टेंट मफाका के लिए यह मैच भुला देने वाला रहा। उन्होंने 4 ओवर में 66 रन दे दिए। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 46 रन दिए। गेराल्ड कोएत्जी ने 57 रन देकर 1 विकेट लिए। पीयूष चावला ने 2 ओवर में 34 रन दिए। शम्स मुलानी ने 2 ओवर में 33 रन दिए। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 36 रन दिए। 278 रन का टारगेट चेज करते हुए मुंबई इंडियंस को सिर्फ 31 रन से हार का सामना करना पड़ा।
ये खबर भी पढ़िए...चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी जीत, गुजरात को 63 रन से हराया
हैदराबाद की पहली जीत, मुंबई की लगातार दूसरी हार
इस मैच में रिकॉर्ड तोड़ 500 से ज्यादा रन बने। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन बनाए। टिम डेविड 42 और रोमारियो शेफर्ड 15 रन बनाकर नाबाद रहे। तिलक वर्मा ने 64 रन बनाए। इसके अलावा ईशान किशन ने 34, नमन धीर ने 30 और रोहित शर्मा ने 26 और हार्दिक पंड्या ने 24 रन बनाए। सनराइजर्स के लिए जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए। शाहबाज अहमद ने 1 विकेट लिया। मुंबई ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक और सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी आखिरी एकादश में दो बदलाव किए। मुंबई की टीम लगातार दूसरा मैच हारी है। सनराइजर्स को पहली जीत मिली है।
दोनों टीमों ने कुल कितने लगाए चौके-छक्के
इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 277 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । हैदराबाद की टीम की तरफ से कुल 19 चौके 18 छक्के लगे, वहीं मुंबई की टीम 246 रन ही बना सकी। जिसमें कुल 12 चौके 20 छक्के लगाए। इस तरह से कुल एक मैच में दोनों टीम ने 523 रन बनाए जिसमें 31 चौके और 38 छक्के शामिल है । जो कि अपने आप में एक रिकार्ड है।
अभिषेक शर्मा ने जड़ी IPL 2024 की सबसे तेज फिफ्टी
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बुधवार को आतिशी बल्लेबाजी की। उन्होंने आईपीएल 2024 में सबसे तेजी फिफ्टी जड़ने का कारनामा अंजाम दिया है। अभिषेक ने बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 16 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट कर ली। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के आंद्रे रसेल को पछाड़ा है, जिन्होंने 20 गेंदों में एसआरएच के सामने पचासा बनाया था। अभिषेक ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 24 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के ठोके।
आईपीएल इतिहास के बड़े स्कोर का रिकार्ड टूटा
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। सनराइजर्स की टीम ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसाना पर 277 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड आरसीबी के नाम था। आरसीबी ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे। तब क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर 175 रनों की आतिशी पारी खेली थी।