मुंबई की टीम ( मुंबई इंडियंस ) पांच बार आईपीएल का टाइटल जीत चुकी है, लेकिन मुंबई इंडियंस (MI) को इस बार निराशा हाथ लगी है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians ) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। वह 12 में से आठ मैच हार चुकी है। मुंबई का प्लेऑफ में जाने का सपना पूरी तरह चकनाचूर हो चुका है। मुंबई इंडियंस यदि अब बाकी के दो मैच जीत भी लेती है तो भी वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी।
ये खबर भी पढ़िए...गिल ने लगाया IPL का 100वां शतक, साई सुदर्शन की भी पहली सेंचुरी
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन बदला कप्तान
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के लिए अपना कप्तान भी बदला। मुंबई के फैन्स को ऐसा लगा कि नए कप्तान हार्दिक पंड्या ( Hardik Pandya ) रोहित की तरह ही टीम को जीत दिलाएगा और एक बार फिर उनकी टीम खिताबी जीत हासिल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मुंबई की टीम इस सीजन में कहां पर मात खा गई, इस पर पैनी निगाह डालते हैं...
हार्दिक के कप्तान बनने से नाखुश हैं खिलाड़ी
मौजूदा सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बना दिया था। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच आईपीएल खिताब जीते थे। देखा जाए तो हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाकर मुंबई इंडियंस ने शायद बड़ी गलती की। ऐसे में यह फैसला काफी चौंकाने वाला था। ऐसी खबरें आई थी कि हार्दिक के कप्तान बनने से कुछ सीनियर खिलाड़ी खुश नहीं हैं। रोहित जब कप्तान थे, तो अपने खिलाड़ियों की कमजोरियों और ताकत से पूरी तरह वाकिफ थे।
हार्दिक पंड्या की खराब कप्तानी
कप्तानी के दौरान हार्दिक के कुछ फैसले तो काफी चौंकाने वाले रहे। एक मैच में हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी की शुरुआत 17 साल के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका से कराई, जो टीम के लिए काफी घातक फैसला साबित हुआ। मफाका ने उस मैच में 66 रन दिए थे। बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या ने काफी निराश किया।
हार्दिक ने टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी सही से उपयोग नहीं किया। युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को तो सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला, वहीं अर्जुन तेंदुलकर एक भी मैच नहीं खेल पाए।
हार्दिक पंड्या का खुद का प्रदर्शन
हार्दिक ने 12 मैचों में 19.80 के एवरेज से 198 रन बनाए। इस दौरान हार्दिक का स्ट्राइक रेट 147.76 का रहा। हार्दिक ने कुछ मैचों में नाजुक मोड़ पर अपना विकेट गंवा दिया, जिसके चलते टीम पर दबाव आ गया। गेंदबाजी की बात करें तो हार्दिक ने अब तक मौजूदा सीजन में 10.58 की खराब इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए हैं। इस तरह हार्दिक पंड्या का खुद का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा।