IPL 2025: LSG vs CSK: लखनऊ में टकराएंगे दिग्गज, जानें किसका पलड़ा भारी

आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला 14 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। 

author-image
Sandeep Kumar
New Update
ipl-2025-lsg-vs-csk
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला 14 अप्रैल को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 14 अप्रैल सोमवार की शाम 7:30 बजे शुरू होने वाले इस मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। अब तक खेले गए छह मुकाबलों में टीम ने चार में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। हाल ही में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेला गया मुकाबला LSG ने शानदार तरीके से छह विकेट से जीतकर अपने फॉर्म को मजबूत किया। कप्तान और खिलाड़ियों का आत्मविश्वास इस समय ऊंचाई पर है।

चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती बड़ी

दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में अपने रंग में नहीं दिख रही है। लगातार उतार-चढ़ाव वाली परफॉर्मेंस के चलते टीम की स्थिति कुछ कमजोर नजर आ रही है। धोनी की गैरमौजूदगी में टीम लीडरशिप और प्रदर्शन दोनों मोर्चों पर संघर्ष कर रही है। लखनऊ जैसी मजबूत टीम के खिलाफ CSK को खुद को साबित करने की बड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

ये खबर भी पढ़िए... वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को बताया काला कानून, पुलिस फोर्स की मौजूदगी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन

बल्लेबाजों का स्वर्ग

लखनऊ के एकाना स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। यहां अब तक खेले गए 17 IPL मैचों में औसत स्कोर 164 रन रहा है। आईपीएल 2025 में अब तक इस मैदान पर औसत स्कोर 195 रहा है। इससे यह साफ है कि इस मुकाबले में दर्शकों को चौके-छक्कों की झड़ी देखने को मिल सकती है। IPL इतिहास में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों के बीच जीत का आंकड़ा लगभग बराबर है। हालांकि, इस बार की सतह बल्लेबाजों को और अधिक मदद कर रही है। साथ ही, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स की भूमिका अहम होती जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए... केंद्र सरकार के बंद पोर्टल ने मप्र खादी बोर्ड को किया निराश

टॉस की अहम भूमिका

पिच को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है। पीछा करना आसान माना जा रहा है, और दूसरी पारी में ओस का असर भी बल्लेबाजी के लिए मददगार हो सकता है। पहले पारी में 220 का स्कोर सुरक्षित माना जा सकता है, लेकिन इसे भी पार करना इस मैदान पर असंभव नहीं।

ये खबर भी पढ़िए... 9 आईएएस के तबादले, बदले गए 4 जिलों के कलेक्टर, आशीष सिंह को मिला सिंहस्थ मेला अधिकारी का प्रभार

मौसम का मिजाज

14 अप्रैल को लखनऊ का मौसम साफ रहेगा। हालांकि, शाम को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। अच्छी बात यह है कि यह बारिश मैच में बड़ी रुकावट नहीं डालेगी। दिन का तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा और ह्यूमिडिटी कम होगी, जिससे खिलाड़ी भी अपेक्षाकृत सहज महसूस करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए... नेशनल हेराल्ड केस बढ़ाएगा राहुल-सोनिया की मुसीबत, 661 करोड़ का लगेगा फटका

दोनों संभावित प्लेइंग 11

LSG के संभावित प्लेइंग 11: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आकाश दीप, डेविड मिलर, आवेश खान, आयुष बडोनी, मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, दिग्वेश सिंह, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर,निकोलस पूरन।

CSK के संभावित प्लेइंग 11:  एमएस धोनी (कप्तान) डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, सैम करन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, रवीचंद्रन अश्निन, मथिशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी।

ऋषभ पंत एमएस धोनी खेल न्यूज चेन्नई सुपरकिंग्स लखनऊ सुपर जायंट्स CSK आईपीएल 2025 IPL 2025