IPL 2025: 15 अप्रैल को PBKS और KKR आमने-सामने, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड

IPL के इतिहास पंजाब और कोलकाता के बीच अब तक 33 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से कोलकाता ने 21 में जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब 12 बार विजयी रही है।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
PBKS-KKR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला 15 अप्रैल को पंजाब के नए होम ग्राउंड, महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी। यह मुकाबला सिर्फ अंक तालिका की दृष्टि से ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास की वापसी के लिए भी बेहद अहम होने वाला है।

पंजाब के लिए जरूरी है वापसी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली करारी हार से पंजाब किंग्स की टीम पूरी तरह झकझोर गई है। अभिषेक शर्मा की 141 रनों की तूफानी पारी और SRH द्वारा 246 रन का लक्ष्य 18 ओवर में चेज करना, पंजाब के गेंदबाज़ी क्रम के लिए एक बड़ा झटका था। इस मुकाबले में पंजाब के लिए यह जरूरी होगा कि वह अपनी कमजोरियों को समझते हुए दमदार वापसी करे।

ये खबर भी पढ़िए... गुना हिंसा पर गरमाई सियासत, जीतू ने सरकार-प्रशासन को घेरा, बीजेपी का पलटवार

केकेआर की लय में वापसी

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आत्मविश्वास से लबरेज़ है। कप्तानी, बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी, तीनों ही विभागों में टीम ने संतुलन दिखाया। अब केकेआर की नजरें पंजाब पर होंगी, जहां वह उसी जोश से प्रदर्शन दोहराना चाहेगी।

ये खबर भी पढ़िए... अनाज खरीद घोटाला :  सहकारी समिति और व्यापारियों की साठगांठ से फिर फर्जीवाड़ा

हेड-टू हेड रिकार्ड

पंजाब और कोलकाता के बीच अब तक 33 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से कोलकाता ने 21 में जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब 12 बार विजयी रही है। यह आंकड़ा साफ तौर पर कोलकाता की मजबूत पकड़ को दर्शाता है। हालांकि दिलचस्प बात यह है कि मुल्लांपुर के मैदान पर ये दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।

ये खबर भी पढ़िए... सड़क पर साजिश! बाइक सवारों ने BJP नेताओं की कार पर फेंका बम

पंजाब का पलड़ा भारी

पिछले पांच मुकाबलों पर नजर डालें तो पंजाब ने तीन और कोलकाता ने दो मैच जीते हैं। यह आंकड़ा पंजाब के आत्मविश्वास को बढ़ा सकता है, लेकिन मौजूदा फॉर्म के लिहाज से केकेआर का प्रदर्शन कहीं ज्यादा संतुलित नजर आ रहा है। ऐसे में फैंस को एक जोरदार मुकाबले की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़िए... तहव्वुर राणा दिल्ली में भी करना चाहता था मुंबई जैसा हमला, कर चुका था तैयारी

दोनों टीमों की प्लेइंग का स्क्वॉड

कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, रोवमन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, चेतन साकरिया, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मयंक मारकंडे।

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यान्सेन, शशांक सिंह, नेहाल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस, अजमुतुल्लाह उमरजई, लॉकी फर्गूय्सन, विजय कुमार वैशाक, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, आरोन हार्डी, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, हरनूर सिंह, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, पी अविनाश, प्रवीण दुबे।

 

अजिंक्य रहाणे श्रेयस अय्यर kkr vs punjab खेल न्यूज आईपीएल 2025 IPL 2025