AMC Recruitment 2026: 572 असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती, जानिए डिटेल

AMC Recruitment 2026: अहमदाबाद नगर निगम में असिस्टेंट इंजीनियर के 572 पदों पर भर्ती निकली है। सिविल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Manya Jain
New Update
amc Ahmedabad civil engineer vacancy 2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अहमदाबाद में सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले सिविल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए बेहतरीन मौका है। अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने 2026 के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती में असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट सिटी इंजीनियर और सहायक तकनीकी सुपरवाइजर के कुल 572 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह एक शानदार अवसर है। यहां आवेदन करने के लिए योग्य सिविल इंजीनियरिंग स्नातक अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं।

पदों की जानकारी

विज्ञापन संख्यापद का नामपद
20/2025-26सहायक तकनीकी सुपरवाइजर (Sahayak Technical Supervisor)474
19/2025-26असिस्टेंट इंजीनियर (Civil)71
18/2025-26असिस्टेंट सिटी इंजीनियर (Asst. City Engineer)27

ये भी पढ़ें...RRB Calendar 2026: रेलवे ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, जानें डिटेल

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  1. असिस्टेंट सिटी इंजीनियर: बी.ई. (सिविल) के साथ 5 साल का इंजीनियरिंग अनुभव।

  2. असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल): बी.ई. (सिविल) के साथ 2 साल का अनुभव।

  3. सहायक तकनीकी सुपरवाइजर: सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई. (B.E. Civil) या डी.सी.ई. (DCE)।

ये भी पढ़ें...ITI Vacancy 2026 में 215 पदों पर भर्ती, मिलेगी 60 हजार सैलरी

आयु सीमा (Age Limit)

  • असिस्टेंट सिटी इंजीनियर: 37 साल

  • असिस्टेंट इंजीनियर: 33 साल

  • सहायक तकनीकी सुपरवाइजर: 30 साल

    (आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।)

सैलरी

  • सहायक तकनीकी सुपरवाइजर: पे मैट्रिक्स लेवल-9 (53 हजार 100 रुपए – 1 लाख 67 हजार 800 रुपए)

  • असिस्टेंट इंजीनियर: पे मैट्रिक्स लेवल-8 (44 हजार 900 रुपए – 1 लाख 42 हजार 400 रुपए)

  • असिस्टेंट सिटी इंजीनियर: पहले 3 सालों के लिए 31 हजार 340 रुपए का निश्चित वेतन, तत्पश्चात पे मैट्रिक्स लेवल-5।

आवेदन शुल्क (Application Fee): > सामान्य/ओपन कैटेगरी के लिए 500 रुपए और आरक्षित श्रेणी (SC/ST/EWS/SEBC) के लिए 250 रुपए निर्धारित है। PwBD उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें...MP Aadhaar Vacancy 2026 में सरकारी नौकरी का मौका, 16 जनवरी लास्ट डेट

आवेदन कैसे करें? 

इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके 23 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले ahmedabadcity.gov.in पर लॉग ऑन करें।

  2. रिक्रूटमेंट सेक्शन: होमपेज पर 'Recruitment & Results' लिंक पर क्लिक करें।

  3. पंजीकरण: पद का चयन करें और अपनी बुनियादी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

  4. फॉर्म भरें: शैक्षणिक योग्यता और अनुभव का विवरण सही-सही दर्ज करें।

  5. डॉक्यूमेंट्स अपलोड: अपनी फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड करें।

  6. शुल्क भुगतान और सबमिशन: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट कर उसका प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़ें...10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, CSIR CSIO Vacancy में करें आवेदन

Advertisment