MP Aadhaar Vacancy 2026 में सरकारी नौकरी का मौका, 16 जनवरी लास्ट डेट

खरगोन जिला कलेक्टर कार्यालय ) ने आधार ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस सरकारी नौकरी के लिए 12वीं पास 16 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
khargone-collector office aadhaar operator bharti mp sarkari naukri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आधार ऑपरेटर भर्ती: खरगोन जिले में सरकारी नौकरी का एक अच्छा मौका आया है। जिला कलेक्टर कार्यालय ने आधार ऑपरेटर के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आपने 12वीं पास की है और तकनीकी क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखते हैं, तो यह मौका आपके लिए है। नौकरी पाने के लिए आपको कुछ जरूरी योग्यताओं को पूरा करना होगा। इस नौकरी (Latest Sarkari Naukri) में काम करने के लिए आपको आधार से संबंधित कार्य करने होंगे। 

आवेदन की डेट्स

इस भर्ती प्रक्रिया (Recruitment Process) से जुड़ी मुख्य जानकारियाँ नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं:

विवरणजानकारी
पद का नामआधार ऑपरेटर (Aadhaar Operator)
कुल पदों की संख्या17 पद
आवेदन शुरू होने की तिथि07 जनवरी 2026
आवेदन की अंतिम तिथि16 जनवरी 2026
आवेदन शुल्ककोई शुल्क नहीं (Free)
चयन प्रक्रिया  मेरिट आधारित (Merit Based)

ये भी पढ़ें...RRB Calendar 2026: रेलवे ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, जानें डिटेल

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  1. शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (Higher Secondary) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

  2. अनिवार्य प्रमाणपत्र: अभ्यर्थी के पास UIDAI आधार ऑपरेटर/सुपरवाइजर परीक्षा पास प्रमाणपत्र होना चाहिए।

  3. आयु सीमा: 01 जनवरी 2026 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

विशेष नोट: आवेदन के साथ ₹100 के स्टैंप पेपर पर एक शपथ-पत्र (Affidavit) देना अनिवार्य है, जिसमें यह प्रमाणित हो कि आवेदक पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

छत्तीसगढ़ में 337 पदों पर भर्ती, 13 जनवरी को लगेगा प्लेसमेंट कैंप

चयन प्रक्रिया और सैलरी

MP Aadhaar Recruitment 2026 में कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट लिस्ट (Merit List) पर आधारित होगी, जो आपकी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर तैयार की जाएगी। सैलरी मध्य प्रदेश सरकार के निर्धारित मानदंडों (एमपी सरकारी नौकरी) के अनुसार देय होगा।

ये भी पढ़ें...ITI Vacancy 2026 में 215 पदों पर भर्ती, मिलेगी 60 हजार सैलरी

आवेदन कैसे करें?  

  • फॉर्म प्राप्त करें: सबसे पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन से आवेदन पत्र निकालें या खरगोन ई-गवर्नेंस सोसाइटी कार्यालय से संपर्क करें।

  • डॉक्यूमेंट अटैच करें: आवेदन पत्र के साथ अपनी 12वीं की मार्कशीट, आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र, और ₹100 का शपथ-पत्र अटैच करें।

  • कार्यालय में जमा करें: भरे हुए आवेदन पत्र को स्वयं जाकर "कार्यालय कलेक्टर, जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी, जिला खरगोन (M.P.)" में जमा करना होगा।

  • समय सीमा: सुनिश्चित करें कि आपका आवेदन 16 जनवरी 2026 की शाम तक कार्यालय पहुंच जाए।

Form & Notification PDF

Official Website

ये भी पढ़ें...MP के युवाओं के लिए MPESB में ग्रुप-1 और ग्रुप-2 के पदों पर भर्ती, लास्ट डेट बढ़ी 

सरकारी नौकरी sarkari naukri Aadhaar Recruitment एमपी सरकारी नौकरी आधार ऑपरेटर भर्ती Latest Sarkari Naukri
Advertisment