सरकारी बैंक में नौकरी, बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट ऑफिसर के 500 से ज्यादा पोस्ट पर भर्ती शुरू

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने क्रेडिट ऑफिसर के 514 पदों पर भर्ती निकाली है। अनुभवी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का यह एक शानदार मौका है।

author-image
Manya Jain
New Update
bank-of-india-credit-officer-recruitment-sarkari-naukri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सरकारी नौकरी: अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में अनुभवी हैं, तो बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) आपके लिए बेहतरीन मौका लाया है। बैंक ने क्रेडिट ऑफिसर के 514 खाली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

यह भर्ती सामान्य बैंकिंग अधिकारी (GBO) के अंतर्गत मिडिल और सीनियर लेवल के पदों के लिए की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

जरूरी तारीखें

  • आवेदन प्रारंभ तिथि: 20 दिसंबर 2025

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 05 जनवरी 2026

ये खबर भी पढ़िए-GRSE Bharti 2025: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स में 226 पदों पर निकली भर्ती, बिना एग्जाम दिए मिलेगी नौकरी

पदों की जानकारी

बैंक ने इन 514 पदों को अलग-अलग स्केल के आधार पर विभाजित किया है:

  1. क्रेडिट ऑफिसर (SMGS-IV): 36 पद

  2. क्रेडिट ऑफिसर (MMGS-III): 60 पद

  3. क्रेडिट ऑफिसर (MMGS-II): 418 पद

ये खबर भी पढ़िए-UIIC Bharti 2025 : बिना एग्जाम दिए मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें पूरा सिलेक्शन प्रोसेस

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

शैक्षणिक योग्यता 

सभी स्केल के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (Latest Sarkari Naukri) से किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए। (SC/ST/OBC/PWD के लिए 55% अनिवार्य है)।

कार्य अनुभव 

  • MMGS-II: अधिकारी के रूप में कम से कम 3 साल का अनुभव (जिसमें 2 साल क्रेडिट प्रोसेसिंग में हो)।

  • MMGS-III: अधिकारी के रूप में 5 साल का अनुभव (जिसमें 3 साल क्रेडिट प्रोसेसिंग में हो)।

  • SMGS-IV: अधिकारी के रूप में 8 साल का अनुभव (जिसमें 5 साल क्रेडिट प्रोसेसिंग में हो)।

ये खबर भी पढ़िए-BOI Vacancy: बैंक ऑफ इंडिया का बड़ा धमाका, 400 पदों पर अपरेंटिस भर्ती, आवेदन शुरू

आयु सीमा 

  • MMGS-II: 25 से 35 साल

  • MMGS-III: 28 से 38 साल

  • SMGS-IV: 30 to 40 साल

    (आरक्षित श्रेणियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी)।

चयन प्रक्रिया  

  1. ऑनलाइन परीक्षा (Online Examination): इसमें अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और प्रोफेशनल नॉलेज (Professional Knowledge) से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

  2. व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview): लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों (bank of india recruitment) को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम मेरिट लिस्ट 70:30 के रेश्यु (govt jobs 2025) के आधार पर बनेगी।

ये खबर भी पढ़िए-एमपी में सरकारी नौकरी, नेशनल हेल्थ मिशन में निकली 328 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

आवेदन कैसे करें? 

  • सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया की https://bankofindia.bank.in/career पर जाएं।

  • 'Career' सेक्शन में जाकर "Recruitment of Credit Officers in GBO Stream" पर क्लिक करें।

  • "Click here for New Registration" के माध्यम से अपना पंजीकरण करें।

  • आवेदन पत्र में अपनी शैक्षणिक और अनुभव की जानकारी भरें।

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क (General/OBC: ₹850, SC/ST: ₹175) का भुगतान करें।

  • अंत में फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें।

Download Notification

Click Here to Apply

Visit Bank of India

सरकारी नौकरी Bank of India sarkari naukri bank of india recruitment JOBS 2025 govt jobs 2025 Latest Sarkari Naukri
Advertisment