युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका, प्लेसमेंट कैंप के जरिए होगी 6158 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 8वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास कर चुके युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैम्प में करीब 6 हजार 158 पदों पर भर्तियां होंगी।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैंप 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG Placement Camp 2024 : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 8वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास कर चुके युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। इसे लेकर 27 जून को लखीराम ऑडिटोरियम भवन में प्लेसमेंट कैंप 2024 का आयोजित किया जाएगा।

इसमें फाइनेंस, आईटीआई, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फायर एण्ड सेफ्टी समेत 27 कंपनियों से संबंधित करीब 6 हजार 158 पदों पर भर्तियां होंगी।

ये खबर भी पढ़िए...अग्निवीर वायु भर्ती एडमिट कार्ड जारी, 3 से 12 जुलाई तक होगी परीक्षा

प्लेसमेंट के लिए ये डॉक्यूमेंट्स लेकर पहुंचें

जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मेगा प्लेसमेंट कैंप में कंपनियों की तरफ से तत्काल ऑफर लेटर दिया जाएगा।

भर्ती के लिए प्रदेश भर से इच्छुक आवेदक अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ शामिल हो सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...NIA में नौकरी का सुनहरा मौका, एक लाख रुपए से ज्यादा है महीने की सैलरी

इन पदों के लिए यह है शैक्षणिक योग्यता

भर्ती के लिए 8वीं-10वीं, 12वीं के साथ ही ग्रेजुएट, आईटीआई और एमबीए पास उम्मीदवार इसमें भाग ले सकते हैं। कंपनियों में पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता तय की गई है। आवेदकों को उनकी शैक्षणिक और अनुभव प्रमाण पत्र सहित सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

जानें कितनी मिलेगी सैलरी ?

प्रशासन द्वारा आयोजित रोजगार मेले में शामिल होने और चयनित उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता और पद के अनुसार सैलरी दी जाएगी। चयनित आवेदकों को न्यूनतम 7 हजार रुपए और अधिकतम 35 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी।

ये खबर भी पढ़िए...10वीं पास के लिए भारतीय नौसेना में नौकरी का सुनहरा मौका, 1 जुलाई से करें आवेदन

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगी कैंप

27 जून सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसमें कृषि, उद्योग, निर्माण, इंश्योरेंस, सुरक्षा, फाइनेंस, बैंकिंग, सर्वेयर, आई.टी.आई., कम्प्यूटर, फायर एण्ड सेफ्टी जैसे विभिन्न 27 सेक्टरों से संबंधित कंपनी शामिल हैं।

सहायक कलेक्टर को बनाया गाया नोडल अधिकारी

इस मेगा प्लेसमेंट कैंप की तैयारी शुरू हो गई है। सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना को कैंप आयोजन के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने सोमवार को ऑडिटोरियम और जिला रोजगार कार्यालय का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने 26 जून तक सभी तैयारी पूर्ण कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़िए...भारतीय एविएशन ने निकाली 3500 पदों पर भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी

कलेक्टर ने की युवाओं से की अपील

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए विशाल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर अवनीश शरण ने युवाओं से इस मौके का लाभ उठाने की अपील की है। इस अवसर पर कोनी आदर्श आईटीआई के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, उप संचालक रोजगार एसी पहारे और सहायक संचालक कौशल विकास उमाकांत पटेल भी मौजूद रहे।

CG Placement Camp 2024 प्लेसमेंट कैंप 2024 लखीराम ऑडिटोरियम भवन