/sootr/media/media_files/2025/12/26/cochin-shipyard-workman-recruitment-2025-diploma-holders-can-apply-2025-12-26-18-08-50.jpg)
CSL Vacancy 2025: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए कोचीन शिपयार्ड भर्ती 2025 (Cochin Shipyard Recruitment 2025) का नोटिफिकेशन जारी किया है। भारत सरकार की 'मिनी रत्न' कंपनी, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने वर्कमैन श्रेणी के तहत सीनियर शिप ड्राफ्ट्समैन, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, स्टोरकीपर और असिस्टेंट के 132 खाली पदों (govt jobs 2025) पर सरकारी नौकरी भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
पदों की जानकारी
सीनियर शिप ड्राफ्ट्समैन (Senior Ship Draftsman): 30 पद (Mechanical, Electrical, etc.)
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (Junior Technical Assistant): 53 पद (Civil, Mechanical, Electrical, etc.)
असिस्टेंट (Assistant): 34 पद
स्टोरकीपर (Storekeeper): 09 पद
लेबोरेटरी असिस्टेंट (Laboratory Assistant): 06 पद
ये खबर भी पढ़िए...गणित में करना है टॉप तो जानें Board Math Exam Tips, नहीं तो कटेंगे नंबर
CSL Vacancy एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
1. शैक्षणिक योग्यता
ड्राफ्ट्समैन और टेक्निकल असिस्टेंट: संबंधित इंजीनियरिंग स्ट्रीम में 60% अंकों के साथ 3 वर्षीय डिप्लोमा (Latest Sarkari Naukri) और न्यूनतम 2 से 4 साल का अनुभव।
स्टोरकीपर: स्नातक डिग्री (Graduate) के साथ मैटेरियल मैनेजमेंट में PG डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
असिस्टेंट: आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स या कंप्यूटर एप्लीकेशन में 60% अंकों के साथ स्नातक डिग्री (Bachelor's Degree) और 4 साल का कार्यालय अनुभव।
विशेष नोट: उच्च योग्यता (जैसे B.Tech/M.Sc) रखने वाले उम्मीदवार, जिनके पास निर्धारित डिप्लोमा नहीं है, वे इन पदों के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।
आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 साल (12/01/2026 तक) होनी चाहिए।
आरक्षित श्रेणियों (SC/ST/OBC/PwBD) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सैलरी और अन्य लाभ (Salary and Benefits)
W6 स्केल (असिस्टेंट): ₹41 हजार प्रति माह (प्रारंभिक)।
W7 स्केल (जेई/ड्राफ्ट्समैन): ₹42 हजार 773 प्रति माह (प्रारंभिक)।
अन्य लाभ: इसमें महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), नई पेंशन योजना (NPS), और चिकित्सा सहायता शामिल है।
ये खबर भी पढ़िए...Science Exam Tips : पेपर में टॉप करना होगा आसान, जानें टॉपर्स की 5 सीक्रेट टिप्स
चयन प्रक्रिया
कोचीन शिपयार्ड चयन प्रक्रिया (CSL Selection Process) दो चरणों में संपन्न होगी:
फेज-I (ऑनलाइन परीक्षा): 70 अंकों की वस्तुनिष्ठ (Objective) परीक्षा। इसमें सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, रीजनिंग और तकनीकी विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
फेज-II (प्रैक्टिकल/डिस्क्रिप्टिव टेस्ट): पद के अनुसार 30 अंकों का प्रैक्टिकल टेस्ट (जैसे CAD) या वर्णनात्मक (Descriptive) परीक्षा होगी।
अंतिम मेरिट लिस्ट दोनों चरणों के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग (No Negative Marking) नहीं है।
आवेदन कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट https://cochinshipyard.in/ पर जाएं।
'Career' सेक्शन में जाकर 'Kochi' यूनिट का चयन करें।
वर्कमैन भर्ती अधिसूचना पर क्लिक करें और 'Apply Online' चुनें।
आवश्यक विवरण भरकर पंजीकरण (Registration) करें।
फोटो, हस्ताक्षर और अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड करें।
₹700 आवेदन शुल्क (SC/ST/PwBD के लिए निःशुल्क) का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us