Meta दे रहा हर घंटे 5 हजार रूपए, बस आनी चाहिए हिंदी, जानें कैसे

अगर आप हिंदी बोलते हैं और रचनात्मक हैं, तो मेटा आपको प्रति घंटे 5,000 रुपए तक कमाने का मौका दे रहा है। मेटा अपने चैटबॉट्स के लिए हिंदी और अन्य भाषाओं में विशेषज्ञों की तलाश कर रहा है। जानें इस नौकरी के लिए क्या योग्यताएं चाहिए और कैसे आवेदन करें।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
Meta Job 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आजकल के टेक्निकल वर्ल्ड में लैंग्वेज कि इम्पोर्टेंस तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी Meta आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) में भरी इन्वेस्टमेंट कर रही है। 

इस इन्वेस्टमेंट से कंपनी का Meta AI  मिशन चैटबोट्स को केवल मशीन की तरह नहीं बल्कि ह्यूमन इंटरेक्शन देना है। जिसके चलते मेटा ने भारत में कुछ भाषाओं में एक्सपर्टीज रखने वाले कांट्रेक्टर को हायर करने का निर्णय लिया है।

खास बात ये है कि मेटा ने इन भाषाओं में हिंदी को भी शामिल किया है।  

क्यों कि मेटा ने ये नई पहल ?

मेटा के प्लेटफार्म जैसे कि व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम (Instagram) और मेस्सेंजर के भारत में लाखों यूजर्स हैं। जिनमें एक बड़ी संख्या में हिंदी बोलने वालों की है।

इस बड़े यूजर बेस के साथ बातचीत करने के लिए कंपनी चाहती है कि उसकी चैटबोट्स लोकल बोलचाल और जज्बातों को सटीक रूप से व्यक्त करें। Meta AI Tool चैटबोट्स बातचीत को अधिक प्राकृतिक बनाएगा।

साथ ही यूजर्स को यह एहसास भी दिलाएगा कि वे एक इंसान से बातचीत कर रहे हैं न कि केवल एक मशीन से। 

इन्हें मिलेगा मौका ?

मेटा ने भर्ती प्रक्रिया को क्रिस्टल एक्वेशन और एक्वेंट टैलेंट जैसी दो स्टफिंग एंजेंसियों को सौंपा है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास ये एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। 

  • हिंदी, स्पेनिश, पुर्तगाली या इंडोनेशियन जैसी भाषाएं आणि चाहिए

  • कहानी कहने, ग्राफिक डिज़ाइन और Artificial Intelligence से संबंधित कंटेंट निर्माण में कम से कम छह सालों का अनुभव

  • रचनात्मक सोच और संवाद को आकर्षक बनाने की क्षमता

कितनी मिलेगी सैलरी

मेटा इन कांट्रेक्टर को हर घंटे के हिसाब से सैलरी देगी। रिपोर्ट्स के अनुसार हर घंटे 55 डॉलर तक की सैलरी निर्धारित कि गई है।

जो भारतीय रुपयों में करीब ₹4,850 के बराबर है। इसका मतलब यह हैं कि भले कोई व्यक्ति प्रतिदान कुछ ही घंटों के लिए काम करे, वह अच्छी खासी कमाई कर सकता है।

यह मौका उन प्रोफेशनल के लिए खासतौर पर शानदार है जिनका एक्सपीरियंस क्रिएटिव राइटिंग और लैंग्वेज में हो।

पहले भी कर चुका मेटा एक्सपेरिमेंट 

बता दें यह पहली बार नहीं जब मेटा ने चैटबोट्स में अच्छा-खासा निवेश किया हो। इससे पहले भी कंपनी ने सेलिब्रिटी अवाजोब वाले चैटबोट्स लॉन्च किए थे।

हालंकि यह प्रोजेक्ट उम्मीद पर खरा नहीं उतरा, लेकिन इस अनुभव ने AI स्टूडियो को पेश किया है। इस AI स्टूडियो में लोग अपने खुदके चैटबोट्स बना सकते हैं।  

 ये भी पढ़ें... इंजीनियरिंग की इन 7 नौकरियों पर जमकर बरसता है पैसा,जानें इंडिया की टॉप 7 Highest Paying Jobs

Artificial Intelligence AI Instagram Meta AI Tool Meta AI Meta
Advertisment