MP सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, कैबिनेट ने दी 810 पदों पर भर्ती की मंजूरी, देखें डिटेल्स

मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में बड़ा फैसला हुआ। सरकार ने पांच जिला अस्पतालों में बेड बढ़ाने और 810 नए पदों पर भर्ती की मंजूरी दी है। इससे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

author-image
Manya Jain
New Update
MP Sarkari Naukri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) की अध्यक्षता में हुई मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक (MP Cabinet Meeting) में कई बड़े फैसले लिए गए हैं।

सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए पांच जिला अस्पतालों में बेड बढ़ाने (Hospital Bed Increase in MP) और 810 नए पदों पर भर्ती (810 New Recruitment in MP) को मंजूरी दी है।

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) ने बताया कि यह निर्णय जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने और रोजगार (govt jobs 2025) के नए अवसर सृजित करने के लिए लिया गया है।

इसके साथ ही प्रदेश में मेडिकल की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए रोजगार के मौके बढ़ेंगे।

🏨 पांच जिला अस्पतालों में बढ़ेंगे बेड  

कैबिनेट ने टीकमगढ़, नीमच, सिंगरौली, श्योपुर और डिंडोरी के जिला अस्पतालों में बेड बढ़ाने का फैसला किया है। इस पर सालाना 39.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

जिलावर्तमान बेडबढ़ाकर किए गए बेड
टीकमगढ़300500
श्योपुर200300
नीमच200400
सिंगरौली200400
डिंडोरी100200

इसके साथ ही, अस्पतालों में नियमित 543 पद, संविदा के 400 पद (एमपी सरकारी नौकरी) और आउटसोर्स के 263 पद भरे जाएंगे।

जिला न्यायालय में 7 पदों को स्वीकृती

कैबिनेट ने सागर जिले के मालथौन में नए सिविल जज न्यायालय की स्थापना को मंजूरी दी है। इसके साथ ही न्यायालय के संचालन के लिए 7 नए पदों के सृजन को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।

🏗️ री-डेंसिफिकेशन पॉलिसी में संशोधन (Amendment in Re-Densification Policy 2022)

कैबिनेट ने री-डेंसिफिकेशन पॉलिसी 2022 (Re-Densification Policy 2022) में संशोधन को मंजूरी दी है। अब जो जमीन निर्वर्तन (Auction) में दी जाएगी, उसका 100 प्रतिशत उपयोग विकास कार्यों में किया जाएगा।

पहले इस राशि का केवल 60 प्रतिशत भाग (mp sarkari naukri) विकास में उपयोग होता था। अब यह नीति राज्य में शहरी विकास को गति देगी।

⚖️ न्यायालय स्थापना और विकास लक्ष्यों पर जोर (New Court and Development Goals)

  • सागर के मालथौन में एक नया न्यायालय स्थापित (MP News) किया जाएगा, जिसके लिए कई पदों को मंजूरी दी गई है।

  • सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल (Sustainable Development Goals) हासिल करने वाले जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा।

  • इन जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और लैंगिक समानता (Gender Equality) पर विशेष फोकस रहेगा।

🚜 किसानों को शून्य ब्याज पर लोन (Zero Interest Loan for Farmers)

राज्य सरकार ने किसानों को राहत देते हुए घोषणा की है कि सहकारी बैंकों (Cooperative Banks) के माध्यम से दिए जाने वाले शून्य ब्याज वाले लोन (Zero Interest Loan Scheme) को वर्ष 2025-26 तक बढ़ाया गया है।
अब किसानों को ₹3 लाख की जगह ₹30 हजार करोड़ रुपये तक का लोन मिलेगा।

फैसलों का सारांश

क्षेत्रफैसलाअनुमानित प्रभाव
स्वास्थ्य810 पदों पर भर्ती, बेड बढ़ोतरीचिकित्सा सुविधाओं में सुधार
शहरी विकासरी-डेंसिफिकेशन नीति संशोधनविकास परियोजनाओं को गति
न्याय व्यवस्थानया न्यायालयन्यायिक पहुंच में विस्तार
कृषिशून्य ब्याज लोन विस्तारकिसानों को आर्थिक राहत

FAQ

मध्यप्रदेश कैबिनेट ने किन अस्पतालों में बेड बढ़ाने का फैसला लिया है?
सरकार ने टीकमगढ़, नीमच, सिंगरौली, श्योपुर और डिंडोरी के जिला अस्पतालों में बेड बढ़ाने की मंजूरी दी है। इससे चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता में सुधार होगा।
MP कैबिनेट बैठक में कुल कितने पदों पर भर्ती की जाएगी?
कुल 810 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें नियमित, संविदा और आउटसोर्स के पद शामिल हैं।
किसानों को शून्य ब्याज पर लोन की योजना कब तक बढ़ाई गई है?
किसानों को शून्य ब्याज पर लोन देने की योजना वर्ष 2025-26 तक बढ़ाई गई है, जिससे उन्हें वित्तीय राहत मिलेगी।

मोहन कैबिनेट की ये खबर भी पढ़िए...

मोहन कैबिनेट : दिवाली से पहले पेंशनर्स को बड़ा तोहफा, मिलेगा छठवें और सातवें वेतनमान का लाभ

मोहन कैबिनेट बैठक: थर्मल पावर प्लांट और हेलीकॉप्टर टूरिज्म को हरी झंडी, रेजिडेंस डॉक्टर के 354 पद मंजूर

मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, बदलेगा नपा चुनाव सिस्टम... अब जनता सीधे चुनेगी नगर पालिका अध्यक्ष

मोहन कैबिनेट की बैठक, धार में शुरू होगा PM मित्र पार्क, 4 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी

MP News सरकारी नौकरी mp sarkari naukri sarkari naukri एमपी सरकारी नौकरी JOBS 2025 govt jobs 2025
Advertisment