सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए खुशखबरी, NHAI Recruitment 2025 में करें आवेदन, ये रही लिंक

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने युवाओं के लिए 84 पदों पर भर्ती निकाली है। फाइनेंस, अकाउंट्स, ट्रांसलेशन, लाइब्रेरी साइंस और स्टेनोग्राफी जैसे क्षेत्रों में आवेदन 30 अक्टूबर से 15 दिसंबर 2025 तक होंगे।

author-image
Manya Jain
New Update
nhai-recruitment-2025-graduates to mba students can apply sarkari naukri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Organisation नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI)
Sectorसरकारी
Total Vacancies84
Job TypeFull time
Job LocationAll India
Pay Scale / Salary₹25 हजार 500 रुपए से 1 लाख 77 हजार 500 रुपए हर महीने
Educational Qualification

Deputy Manager (Finance & Accounts): एमबीए (फाइनेंस) में नियमित कोर्स से मास्टर डिग्री आवश्यक।

Library & Information Assistant: लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री अनिवार्य।

Junior Translation Officer (JTO): हिंदी या अंग्रेज़ी विषय में मास्टर डिग्री, साथ में ट्रांसलेशन कोर्स या 2 साल का अनुभव आवश्यक।

Accountant: बैचलर डिग्री और सीए/सीएमए इंटर पास होना चाहिए।

Stenographer: ग्रेजुएट के साथ 80 WPM की शॉर्टहैंड स्पीड (अंग्रेज़ी या हिंदी) आवश्यक।

Application PeriodLast Date: 15-12-2025
Application LinkApply Here
Important Link

Download Official Notification PDF

Apply Online Here

Visit Official Website

Selection Process
  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT):

    • विषय: लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, जीके, इंग्लिश और संबंधित विषय।

    • गलत जवाब पर 0.25 नेगेटिव मार्किंग।

    • न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स:

      • UR: 40%

      • OBC/EWS: 35%

      • SC/ST/PwBD: 30%

  • इंटरव्यू (केवल Deputy Manager पद के लिए):

    • CBT + इंटरव्यू के कुल 135 अंकों पर मेरिट बनेगी।

  • स्किल टेस्ट (केवल Stenographer पद के लिए):

    • 5 मिनट की डिक्टेशन @ 80 WPM।

    • केवल क्वालिफाइंग नेचर का टेस्ट।

Application Process
  • उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • nhai.gov.in पर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।

  • रजिस्ट्रेशन करें, यूज़र आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें।

  • लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

  • शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और सबमिट करने से पहले सभी डिटेल्स ध्यान से जांच लें।

  • आवेदन का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Additional Documents

2025 में गवर्नमेंट जॉब्स के एस्पिरेंट्स के लिए नए मौके खुल रहे हैं। The Sootr आपके लिए लाया है latest Sarkari Naukri अपडेट्स, जिसमें शामिल हैं सेंट्रल गवर्नमेंट, स्टेट गवर्नमेंट और पब्लिक सेक्टर की टॉप ओपनिंग्स। चाहे आपको बैंकिंग, रेलवे, एसएससी, डिफेंस या NHAI vacancy 2025 में इंटरेस्ट हो, तो यहां मिलेंगी हर कैटेगिरी की govt jobs 2025 के लेटेस्ट नोटिफिकेशन्स। अपनी Sarkari Naukri की तैयारी शुरू कीजिए और The Sootr के साथ बने रहिए सबसे तेज और ऑथेंटिक जॉब अलर्टस के लिए। 

ये भी पढ़ें...

MP में सरकारी नौकरी का मौका, MP Group 2 Subgroup 3 Vacancy में आवेदन, 11 नवंबर है लास्ट डेट

AIIMS Bhopal में निकली भर्ती, बिना परीक्षा सरकारी नौकरी, टेक्निकल सपोर्ट के पदों पर आवेदन शुरू

मध्यप्रदेश में मिल रही सरकारी नौकरी, MP NHM Vacancy में होगी इतने पदों पर भर्ती 

VDO परीक्षा : चयन बोर्ड चेयरमैन आलोक राज के निर्देश, ड्रेस कोड के नाम पर किसी को न करें बाहर

NHAI vacancy Latest Sarkari Naukri sarkari naukri JOBS 2025 govt jobs 2025 सरकारी नौकरी
Advertisment