SSC GD एडमिट कार्ड 2025 जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा 4 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित होगी। आप आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कुल 39 हजार 481 पदों के लिए यह परीक्षा होगी।

Advertisment
author-image
Manya Jain
New Update
SSC GD कांस्टेबल परीक्षा अपडेट
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

SSC (कर्मचारी चयन आयोग) ने SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 4 और 5 फरवरी को है, वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 4 से 25 फरवरी 2025 तक कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।

यह भर्ती 39,481 पदों को भरने के लिए हो रही है। जिसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाही शामिल हैं।

50 हजार से ज्यादा छात्र होंगे शामिल

इस परीक्षा के लिए कुल 52,69,500 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। आयोग के अनुसार, एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए जाते हैं। अभ्यर्थी www.ssc.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इस वर्ष परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित होगी। इनमें असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

MPPSC 2025 परीक्षा टिप्स: 16 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा के लिए अपनाएं स्मार्ट तरीके

SSC GD एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?

स्टेप 1: SSC की आधिकारिक वेबसाइट (www.ssc.gov.in) पर जाएं।

स्टेप 2: "Admit Card" सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: "SSC GD Constable Admit Card 2025" लिंक पर जाएं।

स्टेप 4: अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करें।

स्टेप 5: जन्मतिथि/पासवर्ड डालें और लॉगिन करें।

स्टेप 6: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।

ये भी पढ़ें

Budget 2025: NEET स्टूडेंट के लिए 10 हजार नई सीटें, IIT-IISc में बंपर फेलोशिप

अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन एजुकेशन के लिए आवेदन शुरू

जरूरी निर्देश

परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारियां जांचें।

किसी भी गलती की स्थिति में SSC से तुरंत संपर्क करें।

परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र लेकर जाएं।

ये भी पढ़ें

सप्लीमेंट्री परीक्षा में बड़े बदलाव की तैयारी, पास होने के बाद भी सुधार सकते हैं अंक, जानें कैसे

FAQ

SSC GD Constable परीक्षा 2025 कब है ?
SSC GD Constable परीक्षा 2025 4 से 25 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी।
SSC GD एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
अभ्यर्थी www.ssc.gov.in पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि से डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC GD परीक्षा 2025 कितने पदों के लिए हो रही है?
इस परीक्षा के माध्यम से 39,481 पदों पर भर्ती की जाएगी।
SSC GD परीक्षा कितनी भाषाओं में आयोजित होगी?
यह परीक्षा 15 भाषाओं में होगी, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी और 13 क्षेत्रीय भाषाएं शामिल हैं।

SSC sarkari naukri new goverment jobs Police Constable Exam Admit card SSC GD 2025