Combined Medical Services Exam 30th April Last Date
NEW DELHI. UPSC ( संघ लोक सेवा आयोग ) कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस एग्जामिनेशन 2024 की आखिरी तारीख करीब आ चुकी है। अगर आपने अब तक अप्लाई नहीं किया है तो जल्दी कीजिए। 30 अप्रैल आवेदन की आखिरी तारीख है। इस एग्जाम के जरिए मेडिकल ऑफिसर के 827 पदों पर भर्ती होगी।
30 अप्रैल आवेदन की आखिरी तारीख
इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस एग्जाम से मेडिकल ऑफिसर्स जनरल ड्यूटी, रेलवे असिस्टेंट डिवीजन मेडिकल ऑफिसर, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-II NDMS जैसे पद भरे जाएंगे। 30 अप्रैल आवेदन की आखिरी तारीख है।
क्वालिफिकेशन
MBBS पास या फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं।
एज लिमिट
अधिकतम उम्र 32 साल
आवेदन फीस
- सभी उम्मीदवार - 200 रुपए
- SC, ST, PWD, महिलाएं - कोई फीस नहीं
ये खबर भी पढ़िए..
महिलाओं को लखपति बना सकती है ये योजना, बिना ब्याज के मिलेगा लोन
कैसे करें अप्लाई ?
कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस एग्जामिनेशन 2024 के लिए कैंडिडेट्स को upsconline.nic.in पर जाकर वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। UPSC CMS 2024 के आवेदन के दौरान OTR नंबर फॉर्म में भरना होगा। इसके बाद डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म सबमिट किया जा सकेगा।
UPSC Combined Medical Services Exam | UPSC Combined Medical Services Exam Last Date | Government Job | New Government Job | UPSC कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम | UPSC कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम आखिरी तारीख | कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम 30 अप्रैल आखिरी तारीख | सरकारी नौकरी | नई सरकारी नौकरी