सरकारी नौकरी: उत्तराखंड प्राइमरी टीचर के 1649 पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

उत्तराखंड में प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जिला स्तर पर शुरू हो गई है। 1649 खाली पदों पर नियुक्ति होगी। 9 नवंबर से पहले आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का आदेश है। योग्यता ग्रेजुएशन, D.El.Ed और UTET पास जरूरी है।

author-image
Anjali Dwivedi
एडिट
New Update
TEACHER
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Education news:उत्तराखंड में जिला स्तर पर प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए, आवेदन शुरू है। प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के 2,100 पद खाली हैं। इनमें से 1649 पदों पर भर्ती होगी। बाकी 451 पद हाई कोर्ट में पेंडिंग हैं। आवेदन करने से पहले सैलरी और अन्य डिटेल जरूर देख लें। 

क्या है जरूरी योग्यता?

  • कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

  • साथ में D.El.Ed (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) भी जरूरी है।

  • कैंडिडेट को UTET (उत्तराखंड TET) पास होना चाहिए।

सैलरी और आयु सीमा

यह सरकारी नौकरी अच्छी सैलरी वाली है। शिक्षकों का वेतनमान 35 हजार 400 से 1 लाख 12 हजार 400 तक है। आयु सीमा 21 साल से 42 साल तक रखी गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 से होगी। सरकारी नियमों के हिसाब से अधिकतम आयु में छूट भी मिलेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस क्या है? 

 इस भर्ती में सिलेक्शन मेरिट बेसिस पर होगा। 

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स
  • ट्रेनिंग क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट्स
  • टीईटी सर्टिफिकेट्स
  • रेसिडेंस सर्टिफिकेट्स
  • फोटोग्राफ एंड सिग्नेचर

9 नवंबर से आवेदन शुरू है

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आदेश दिए हैं। उन्होंने सभी जिलों को 9 नवंबर से पहले आवेदन शुरू करने को कहा है। पौड़ी, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आवेदन शुरू भी हो गए हैं।

बेसिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल ने इसकी पुष्टि की है। भर्ती राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और आरटीई के नियमों पर होगी। इसमें छात्र-शिक्षक अनुपात का खसा ध्यान रखा जाएगा।

आवेदन की लास्ट डेट अलग-अलग राज्यों में अलग होगी

राज्य का नामआवेदन की आखिरी तारीख
अल्मोड़ा30.11.2025 (5 PM)
बागेश्वर29.11.2025 (5 PM)
चमौली30.11.2025 (5 PM)
पिधौरागढ़29.11.2025 (5 PM)
उत्तरकाशी29.11.2025 (5 PM)
चंपावत28.11.2025 (5 PM)
उधम सिंह नागर28.11.2025 (5 PM)
पौरी गढ़वाल29.11.2025 (5 PM)
देहरादून29.11.2025 (5 PM)
नैनीताल28.11.2025 (5 PM)
तेहरी गढ़वाल05.12.2025 (5 PM)

ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन :

  • जिलेवार नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन पत्र को भरें।
  • मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करें।
  • फॉर्म भर रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट के जरिए संबंधित जिले के पते पर भेजें।

प्रशिक्षुओं पर कार्रवाई 

एक जरूरी खबर उन लोगों के लिए भी है। बेसिक शिक्षा निदेशालय में हंगामा हुआ था। अब D.El.Ed ट्रेनीज पर कार्रवाई हो सकती है। शिक्षा महानिदेशक ने इसकी जांच शुरू कर दी है। विभाग का मानना है कि भर्ती प्रक्रिया को प्रभावित किया गया। अगर प्रशिक्षु इसमें शामिल थे, तो यह नियमावली के खिलाफ है। विभाग इस पर सख्त कदम उठा सकता है।

2025 में गवर्नमेंट जॉब्स के लिए नए मौके आ रहे हैं। The Sootr लाया है latest Sarkari Naukri updates, जिसमें सेंट्रल गवर्नमेंट, स्टेट गवर्नमेंट, और पब्लिक सेक्टर की बड़ी जॉब ओपनिंग्स शामिल हैं। चाहे आपका इंटरेस्ट बैंकिंग, रेलवे, एसएससी, डिफेंस, teacher bharti या primary teachers recruitment में हो, यहां आपको हर तरह की govt jobs 2025 के लेटेस्ट नोटिफिकेशन्स मिलेंगे। Sarkari Naukri की तैयारी शुरू करें और The Sootr के साथ सबसे तेज़ और सही जॉब अलर्ट्स पाएं।

ये खबरें भी पढ़ें...

UPSC इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा डेट सीट जारी, जानें कब से है एग्जाम

Reasoning Questions: अगर आप इन 10 सवालों को हल कर लेते हैं, तो आप हैं रीजनिंग के मास्टर!

सरकारी नौकरी: RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों भर्ती, फॉर्म में गलती सुधारने का आखिरी मौका

बोर्ड एग्जाम टॉपर कैसे बनें! यहां जानें 10 आसान स्टडी टिप्स जो आपको बनाएंगे क्लास का टॉपर

सरकारी नौकरी Education news उत्तराखंड primary teachers recruitment sarkari naukri teacher bharti govt jobs 2025 Latest Sarkari Naukri
Advertisment