/sootr/media/media_files/2025/01/22/tTUCYGeGOXZ4JF6hsGv7.jpg)
योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश कैबिनेट की एक अहम और ऐतिहासिक बैठक आज प्रयागराज के महाकुंभ में आयोजित होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक का स्थान अरैल के त्रिवेणी संकुल है। इसमें प्रदेश के विकास और जनकल्याण से जुड़े 10 प्रमुख प्रस्तावों (Key Proposals) पर चर्चा होगी।
महाकुंभ 2025 के चलते प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के किराए में भारी बढ़ोतरी
किन प्रस्तावों पर होगी चर्चा?
इस बैठक में निम्नलिखित प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है:-
औद्योगिक विकास (Industrial Development):
- डिफेंस और एयरोस्पेस नीति (Defense & Aerospace Policy) को प्रोत्साहन।
- फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) के तहत अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) को सब्सिडी।
चिकित्सा शिक्षा (Medical Education):
- बलरामपुर में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) का सेटेलाइट सेंटर स्थापित करना।
- हाथरस, बागपत, और कासगंज में मेडिकल कॉलेजों का संचालन।
नवाचार और तकनीकी शिक्षा (Technical Education):
- 62 राजकीय आईटीआई (ITI) को टाटा ग्रुप (Tata Group) के माध्यम से अपग्रेड करना।
म्युनिसिपल बॉण्ड (Municipal Bond):
- प्रयागराज, वाराणसी, और आगरा नगर निगम के लिए म्युनिसिपल बॉण्ड जारी करना।
इस दिन महाकुंभ जाएंगे PM मोदी, अमित शाह भी लगाएंगे संगम में डुबकी
संगम में डुबकी लगाएंगे मुख्यमंत्री और मंत्री
बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सभी 54 मंत्री संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके लिए वीआईपी घाट से सभी मंत्रियों को मोटर बोट (Motor Boat) से संगम तक ले जाया जाएगा। यहां विधिवत पूजन और त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई जाएगी।
महाकुंभ 2025: MP से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट
महाकुंभ में पहली बार कैबिनेट बैठक
यह पहली बार है कि यूपी कैबिनेट की बैठक महाकुंभ के दौरान संगम के तट पर आयोजित की जा रही है। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने 2019 के कुंभ मेले में भी अपने मंत्रिमंडल के साथ स्नान किया था।
FAQ
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में रील के ट्रेंड पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, दे डाली बड़ी सलाह
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक