अमित शाह ग्वालियर पहुंचे; भोपाल और खजुराहो भी जाएंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah) रविवार, 25 फरवरी को मध्यप्रदेश (MP)के दौरे पर आ रहे हैं। इसके तहत वे ग्वालियर पहुंच गए हैं। इसके बाद खजुराहो और भोपाल में कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

author-image
BP shrivastava
New Update
Amit shah in mp

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 फरवरी को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah) रविवार, 25 फरवरी को मध्यप्रदेश (MP)के दौरे पर आ रहे हैं। इसके तहत वे ग्वालियर पहुंच गए हैं। इसके बाद खजुराहो और भोपाल में कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। साथ ही बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे।

शाह का दौरा कार्यक्रम

अमित शाह ( Amit Shah) रविवार दोपहर ग्वालियर एयरपोर्ट पर उतरे। यहां से होटल आदित्याज पहुंचे। वे ग्वालियर और चंबल क्लस्टर प्रबंध समिति की बैठक में भाग ले रहे हैं। इसके बाद अमित शाह दोपहर 2.25 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। यहां मेला ग्राउंड में बूथ समिति सम्मेलन में शिरकत करेंगे। यहां से शाम 5.00 बजे वे भोपाल पहुंचेंगे।

भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में वृहद प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उसके बाद शाम 6.20 बजे दमन के लिए रवाना होंगे।

ये खबर भी पढ़ें... इंदौर लोकसभा टिकट के दावेदार चावड़ा, खरे संसाधन जुटाने वाली कमेटी में

ग्वालियर-चंबल की 4 लोकसभा सीट के 400 नेता-कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे शाह

अमित शाह की बैठक में ग्वालियर, मुरैना, भिंड, गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्रों के मंत्री, प्रबंध समिति, कोर समिति, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, क्लस्टर प्रभारी, संगठन प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी शामिल होंगे। बैठक में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से 100-100 पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहेंगे। गृहमंत्री सभी 400 लोगों से संवाद करेंगे। बैठक लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए है।

केंद्रीय गृहमंत्री ग्वालियर में डेढ़ घंटे रहेंगे। इस दौरान शहर हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील हो जाएगा। 1500 जवान और अफसर सुरक्षा की कमान संभालेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... jyotiraditya scindia प्लान बनाते रहे, केपी यादव ने कर दिया उद्घाटन 

ये खबर भी पढ़ें... छिंदवाड़ा समेत BJP इन 5 लोकसभा सीट पर सबसे पहले तय करेगी उम्मीदवार

शाह के आने से यह पड़ेगा असर

ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की ग्वालियर, भिंड, मुरैना और गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर साल 2019 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। हाल में हुए साल 2023 के विधानसभा चुनाव में इन चार लोकसभा की 34 विधानसभा सीट में से 16 कांग्रेस और 18 बीजेपी के पास हैं यानी यहां दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही थी। वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में श्योपुर में बीजेपी को कम वोट मिले थे। माना जा रहा है कि अमित शाह (Amit Shah) के दौरे से वहां स्थिति बदल सकती है।

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस अब निकालेगी राम यात्रा, BJP को याद दिलाएगी यह संकल्प

ये खबर भी पढ़ें... अमित शाह 25 फरवरी को भोपाल आएंगे, कई कांग्रेसी कर सकते हैं BJP ज्वाइन

गृहमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • दोपहर 12.05 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से होटल आदित्याज जाएंगे।
  • 12.20 बजे होटल में ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक करेंगे।
  • 1.35 बजे ग्वालियर से खजुराहो रवाना होंगे।
  • 2.25 बजे छतरपुर के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • 2.40 बजे खजुराहो के मेला ग्राउंड में लोकसभा बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
  • 3.55 बजे खजुराहो से चलकर शाम 5 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • 5.15 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे।
  • 6.20 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दमन के लिए रवाना होंगे।
BJP अमित शाह लोकसभा Lok sabh Election