संजय गुप्ता, INDORE. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में मिशन 370 की घमासान तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए पहले जहां मप्र की 29 सीटों को क्लस्टर में बांटकर क्लस्टर प्रभारी बनाए, फिर हर सीट पर लोकसभा संयोजक नियुक्त किए और अब हर सीट के लिए 37 विविध कमेटियां का गठन किया है, जिसके जिम्मे चुनाव संबंधी विविध काम होंगे। इन कमेटियों में करीब 110 सदस्य है। मीडिया कमेटी में जयप्रकाश (जेपी) मूलचंदानी, रितेश तिवारी और वरुण पाल को शामिल किया गया है।
चावड़ा और खरे का लोकसभा का कट गया टिकट?
लोकसभा चुनाव के लिए टिकट के दावेदारों में इंदौर से वर्तमान सांसद शंकर लालवानी तो है ही, इनके साथ ही डॉ. निशांत खरे, जयपाल सिंह चावड़ा, जीतू जिराती का भी नाम प्रमुखता से चल रह है। लोकसभा चुनाव के लिए गठित 37 कमेटियों में से एक संसाधन जुटाना और प्रबंधन कमेटी भी है जिसमें जयपाल सिंह चावड़ा और खरे दोनों को ही शामिल किया गया है। ऐसे में अब यह कितने तगड़े दावेदार रह गए हैं, इस पर संशय आ गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर एक करोड़ मांगने का आरोप, वीडियो जारी
MP में गंभीर मरीजों को एयर लिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाने के एयर एंबुलेंस जून से
MP के रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर, मोदी इन 34 स्टेशनों का करेंगे शिलान्यास
पटवारी भर्ती घोटाला : ESB की संविदाकर्मियों वाली लिस्ट में 600 अयोग्य!
मोघे, बाबूसिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं को भी जिम्मा
कमेटियों में युवाओं से लेकर वरिष्ठ नेताओं सभी को कुछ ना कुछ जिम्मा दिया गया है। पूर्व महापौर और वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे के साथ बाबू सिंह रघुवंशी, गोपाल सिंह चौधरी और उमानारायण पटेल को सामाजिक संपर्क कमेटी में रखा गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव घोषणा पत्र कमेटी में शामिल है। उनके साथ राजेश अग्रवाल, देवराज सिंह परिहार और मनोज जोशी भी है।
क्लस्टर हेड जगदीश देवड़ा, प्रभारी सुमेर सिंह सोलंकी
इंदौर क्लस्टर हेड डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा है, इस क्लस्टर में धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रतलाम लोकसभा सीट शामिल है। पहले इस क्लस्टर के हैड नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थे, वह अब जबलपुर क्लस्टर हेड हो गए हैं। वहीं इंदौर लोकसभा चुनाव प्रभारी सुमेर सिंह सोलंकी व संयोजक रवि रावलिया है। सह संयोजक में गोपाल गोयल व विस्तारक अनुज दुबे को बनाया गया है।
इस तरह है इंदौर लोकसभा चुनाव के लिए प्रमुख कमेटी
- सामाजिक संपर्क- कृष्णमुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी, गोपालसिंह चौधरी और उमानारायण पटेल
- घोषणा पत्र प्रभारी- पुष्यमित्र भार्गव, राजेश अग्रवाल, देवराज सिंह परिहार और मनोज जोशी
- संसाधान जुटाना व प्रबंधन- जयपाल सिंह चावड़ा, डॉ. निशांत खरे और माखन मंडले
- मतगणना- गोपीकृष्ण नेमा, हरप्रीत सिंह बक्षी, जितेंद्र जाटिया
- युवा संपर्क- सावन सोनकर, एकलव्य सिंह गौड़, श्रणव सिंह चावड़ा
- महिला संपर्क- शिखा संदीप दुबे, बरखा मालू व प्रियंका योगेंद्र चौहान, शिवांगी गर्ग, भारती पटीदार
- लेखा जोखा- गुबाल ठाकुर, मुकेश मंगल व मुकेश सूरा
- चुनाव कार्यालय संयोजक- घनश्याम शेर, मनोज पाल, अरूण शर्मा
- चुनाव आयोग व न्याया संबंधी- मनोहर मेहता, निमेष पाठक, भूपेंद्र कुशवाहा
यह भी हैं कमेटियां
इसके साथ ही कॉल सेंटर, वाहन व्यवस्था, प्रचार सामग्री, प्रचार अभियान, सोसल मीडिया और हाईटेक अभियान, यात्रा और प्रवास, मीडिया प्रबंधन, बूथ स्तर कार्य, आंकड़े, प्रालेखीकरण व दस्तावेजीकरण, आरोप पत्र, वीडियो वैन, प्रवासी कार्यकर्ता, लाभार्थी संपर्क, एससी संपर्क एसटी संपर्ख, झुग्गी-झोपड़ी अभियान, विशेष संपर्क, व्यावसायिक व सामाजिक, साहित्य निर्माण व विज्ञापन बनवाना, प्रचार सामग्री व साहित्य वितरण कमेटी
मप्र में यह है लोकसभा के लिए क्लस्टर
नरोत्तम मिश्रा सागर, भूपेंद्र सिंह ग्वालियर, राजेंद्र शुक्ला भोपाल, कैलाश विजयवर्गीय जबलपुर के क्लस्टर इंचार्ज होंगे। विश्वास सारंग को उज्जैन, जगदीश देवड़ा को इंदौर तो प्रहलाद पटेल को रीवा का इंचार्ज बनाया गया है।
इसके पहले यह थे क्लस्टर प्रभारी
पहले ग्वालियर चंबल में नरोत्तम मिश्रा, महाकौशल में प्रहलाद पटेल, विंध्य में राजेंद्र शुक्ल और उज्जैन में जगदीश देवड़ा को तो इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय, सागर में भूपेन्द्र सिंह और भोपाल में विश्वास सारंग को जिम्मेदारी दी गई थी।