BHOPAL. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 26 फरवरी को देश के कुल 550 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास, 1500 रेल फ्लाई ओवरों और अंडर पासों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इंदौर और उज्जैन सहित मध्य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Yojana) के तहत कायाकल्प किया जाएगा। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इनका वर्चुअली शिलान्यास करेंगे। मध्य प्रदेश में रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 77 हजार 800 करोड़ रुपए की परियोजनाएं चल रही है। 2024-25 के अंतरिम बजट में प्रदेश के लिए 15 हजार 143 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है (MP foundation stone of 34 stations)।
ये खबर भी पढ़िए...MP के 50% नर्सिंग कॉलेज CBI जांच में अनफिट, सरकार ने बदले नियम
ये खबर भी पढ़िए...गुरुसिंघ सभा चुनाव 90 दिन में कराने के आदेश, फिर होगी पूरी प्रक्रिया
PM इन स्टेशनों का करेंगे शिलान्यास
अमृत भारत योजना के तहत मध्य प्रदेश के 80 स्टेशनों का विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करने की योजना है। वहीं इस साल के बजट में मप्र प्रदेश को 15,143 करोड़ बजट मिला है। मोदी, इंदौर, मंदसौर, सीहोर, मक्सी, नागदा जं., नीमच, खाचरोद, शुजालपुर, बालाघाट जं., छिंदवाड़ा जं., मंडला फोर्ट, नेनपुर, सिवनी, अनूपपुर, बिजूरी, शहढोल, उमरिया, भिंड, दतिया, हरपालपुर, मुरैना, अशोकनगर, खिरकिया, सांची, शाजपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, ब्यौहारी, बरगंवा, जबलपुर, उज्जैन, बीना, खंडवा और रतलाम स्टेशनों का शिलान्यास और पुनर्विकास करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...पटवारी भर्ती घोटाला : ESB की संविदाकर्मियों वाली लिस्ट में 600 अयोग्य!
ये खबर भी पढ़िए...मप्र में 3 सीटों पर फंसा कांग्रेस का पेंच, दो सीटों पर 5 नामों का पैनल
यात्रियों को मिलेंगी तमाम सुविधाएं
- बेहतर सतह
- कवर शेड
- लिफ्ट, एस्केलेटर
- एग्जीक्यूटिव लाउंज
- वेटिंग एरिया
- स्टैंडर्ड साइन बोर्ड
- पर्यटक सुविधा काउंटर
- शॉपिंग जोन
- फूड कोर्ट
- चार्जिंग प्वाइंट
- सहायता बूथ
- किड्स गेमिंग जोन
- दिव्यांगजन सुविधाएं
- बेहतर पार्किंग
- सीसीटीवी से मॉनिटरिंग
- फ्री वाई-फाई
- दोनों तरफ से एंट्री-एग्जिट गेट
- बेहतर लाइटिंग