लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 4 जून को मतों की गिनती के साथ ही देश में अगले पांच साल तक चलने वाली सरकार का खुलासा हो जाएगा। चुनावी संग्राम में मैदान में उतरी पार्टियां सीट जीतने के कई दावे कर रही हैं। चुनावी विश्लेषकों और सट्टा बाजारियों के बाद अब ज्योतिषों ने भी चुनावी फैसलों का अनुमान लगाया है। जानिए देश के प्रसिद्ध ज्योतिष किस पार्टी को 2024 का लोकसभा चुनाव जिता रहे हैं।
ज्योतिषों के अनुसार 4 जून 2024 मंगलवार को आकाश में मेष राशि का उदय होगा। मेष राशि का स्वामी मंगल होता है। इस दिन मंगल प्रभावशाली रहेगा। ऐसे में मतगणना वाले दिन जिस राजनेता की राशि में मंगल मजबूत होगा, उसके जीतने की संभावना ज्यादा होगी।
ज्योतिषियों का अनुमान
2024 में पार्टियों द्वारा जीती जाने वाली सीटों का अनुमान लगाया है। ज्योतिषों ने भाजपा को 290 से 307 और एनडीए को 325 से 355 तक सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। इसके अलावा कांग्रेस के खाते में 50 से 60 और इंडिया गठबंधन के खाते में 163 से 180 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है। लोकसभा चुनाव नतीजों पर ज्योतिषियों की भविष्यवाणी इस प्रकार है-
ये खबर भी पढ़िए...
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी आगे, मगर लाइक्स और व्यूज में राहुल ने पछाड़ा
ज्योतिष नरसिम्हा राव
ज्योतिष नरसिम्हा राव अमेरिका में रहते हैं और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की जीत का दावा किया है। हालांकि उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगले 10 सालों तक भाजपा को हराना असंभव हो जाएगा। उन्होंने बहुत जल्द पीओके की भारत में वापसी की घोषणा भी की है।
ये खबर भी पढ़िए...
What Is Form 17C: क्या होता है फार्म 17C, जिस पर मचा हुआ है बवाल…
संत बेत्रा अशोक
संत बेत्रा अशोक की 2014 लोकसभा चुनाव के लिए की गई भविष्यवाणी बिलकुल सही सिद्ध हुई थी। उन्होंने भाजपा के खाते में 279 और एनडीए के खाते में 336 सीटों का अनुमान लगाया था। इस समय भाजपा के खाते में 282 और एनडीए के खाते में ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी के आधार पर 336 सीटें गई थी। 2019 में उन्होंने 299 सीटों के आस-पास का अनुमान लगाया था। भाजपा ने 303 सीटें जीती थी। इस बार उन्होंने 418 प्लस माइनस 5 सीटों का अनुमान लगाया है।
ये खबर भी पढ़िए...
मध्य प्रदेश की इन सीटों पर मिलेंगे सांसदों के नए चेहरे
ज्योतिष श्रषि द्विवेदी
ज्योतिष श्रषि द्विवेदी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की कुंडली में 29 नवंबर 2021 से 29 नवंबर 2028 तक मंगल की महादशा है। मंगल की महादशा में शनि की अंतरदशा है। यह नक्षत्र बताते हैं कि नरेंद्र मोदी की लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचंड बहुमत से जीत होगी।
ज्योतिष अरविंद त्रिपाठी
ज्योतिष अरविंद त्रिपाठी के अनुसार 10 फरवरी 2024 से 26 जून 2024 तक भारत के राष्ट्रीय नेतृत्व में कोई बदलाव आने के आसार नहीं है। ऐसे में 4 जून को आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में भाजपा की ही जीत होगी। नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे।
ये वीडियो देखें...
Train Late होने पर आपको मिलेगा Full Refund, जानिए क्या है इसका तरीका
ज्योतिष पवन सिन्हा
ज्योतिषाचार्य पवन सिन्हा ने कहा है कि पूरे चुनाव में पीएम मोदी ही लीड कर रहे हैं। उनकी कुंडली के आधार पर एनडीए गठबंधन को 375 से 400 सीटें मिलेंगी।
ये खबर भी पढ़िए...
MP में किस सीट पर पहले आएगा रिजल्ट, कहां होगी देरी...जान लीजिए पूरी काउंटिंग प्रोसेस