BHOPAL. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा ( BSP ) ने दो सीटों पर दमदार उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इसमें एक सीट बैतूल और दूसरी इंदौर लोकसभा सीट है, जहां पर बसपा ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बसपा ने बैतूल ( Betul ) से अर्जुन भलावी को खड़ा किया है और यह कोई और नहीं बल्कि अशोक भलावी के बेटे हैं । इंदौर से संजय सोलंकी मैदान में उतारा है। आपको बताते चलें कि निर्वाचन आयोग ने बैतूल में 26 अप्रैल को होने वाला चुनाव स्थगित कर दिया है और अब इस सीट पर तीसरे चरण में सात मई को चुनाव होगा। अधिकारियों के मुताबिक सिर्फ बसपा उम्मीदवार के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए...Lok Sabha Election 2024 : PM मोदी आज मध्य प्रदेश के पिपरिया में गरजेंगे, एक सप्ताह के अंदर पीएम का यह तीसरा दौरा
क्या है नियम?
बता दें कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 52 के तहत, अगर किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या राज्य पार्टी के उम्मीदवार की मतदान से पहले मृत्यु हो जाती है तो चुनाव स्थगित कर दिया जाता है ताकि पार्टी नया उम्मीदवार खड़ा कर सके। अब पार्टी ने नए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है।
ये खबर भी पढ़िए...1.50 करोड़ के fraud में संघ के पूर्व पदाधिकारी दुबे को जेल फिर बेल, महावीर जैन के खिलाफ आए दूसरे डायरेक्टर
दो सीटों पर उतारे उम्मीदवार
शनिवार को मायावती की बहुजन समाज पार्टी की तरफ प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की गई, जिसमें दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया । बसपा ने इस लिस्ट में इंदौर और बैतूल से अपने उम्मीदवार उतारे। पार्टी ने बैतूल से अशोक भलावी के बेटे अर्जुन भलावी को टिकट दिया है, जबकि इंदौर की जनरल सीट से संजय सोलंकी को चुनावी मैदान में उतारा है।
ये खबर भी पढ़िए...borewell में गिरा 6 साल का मासूम, 24 घंटे के बाद भी नहीं निकाला जा सका
7 मई को होगी वोटिंग
बता दें कि बैतूल लोकसभा सीट पर बसपा के अलावा बीजेपी से दुर्गादास उइके प्रत्याशी हैं तो वहीं कांग्रेस की तरफ से रामू टेकाम उम्मीदवार हैं। इस सीट पर सात मई को मतदान किया जाएगा। पहले यहां 26 अप्रैल को मतदान होना था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...BHOPAL: हैदरी मस्जिद में गूंजा 'हर हर मोदी, घर घर मोदी' का नारा, प्रधानमंत्री के समर्थन में लगे नारे