फैक्ट चेक : क्या भाजपा ने हजार से कम अंतर से जीती 100 सीटें, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भाजपा ने हजार से कम वोटों के अंतर से लोकसभा चुनाव 2024 में 100 सीटें जीती हैं। जानते हैं इस वायरल मैसेज की सच्चाई...

Advertisment
author-image
Shreya Nakade
एडिट
New Update
बीजेपी ने हजार के अंतर से जीती 100 सीटें
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को सामने आए थे। इसमें एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला। इसके बाद रविवार (9 जून) को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ( narendra modi oath ) ली। उनकी पार्टी भाजपा को लोकसभा चुनाव में 240 सीटें मिली है। जबकि NDA गठबंधन के खाते में 292 सीटें गई हैं।

इस बीच सोशल मीडिया पर भाजपा की जीत को लेकर एक दावा किया जा रहा है। एक ग्राफिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें भाजपा के 1000 से कम वोटों के अंतर से 100 सीटें जीतने की बात फैलाई जा रही है ( bjp win 100 seats with a margin of 1000 votes )। जानिए क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई- 

वायरल ग्राफिक का दावा 

सोशल मीडिया पर वायरल ग्राफिक में  लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की विनिंग मार्जिन को लेकर दावा किया जा रहा है। ग्राफिक में लिखा गया है कि BJP ने 500 से कम अंतर से 30 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की हैं। वहीं 1000 से कम वोटों के अंतर से 100 लोकसभा सीटें जीती है। 

वायरल ग्राफिक में इस दावे के साथ सवाल उठाया गया है कि "इस घोटाले को आप क्या कहेंगे ?"

देखें वायरल ग्राफिक- 

fact check-bjp won 100 seats by 1000 margin

ये खबर भी पढ़िए...

Fact Check : मोदी सरकार बनने पर मिलेगा तीन महीने का रिचार्ज FREE, जानें इसकी सच्चाई

दावे की सच्चाई

द सूत्र ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई जानने के लिए पड़ताल की। हमने चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए सभी सीटों के काउंटिंग डेटा का विश्लेषण किया। भाजपा को लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 240 सीटें मिली है। 

इलेक्शन कमिशन के डेटा के अनुसार भाजपा की सबसे कम विनिंग मार्जिन 1,587 वोट हैं। मतलब बीजेपी किसी भी सीट पर 500 या 1000 मतों के अंतर से नहीं हारी। 

द सूत्र के फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) में हमने वायरल ग्राफिक मैसेज को बिलकुल गलत पाया। भारतीय जनता पार्टी किसी भी सीट पर 1000 से कम मतों से नहीं जीती है। 

ये खबर भी पढ़िए...

फैक्ट चेक : कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो J&K में दोबारा लागू करेगी आर्टिकल 370, वायरल हो रहा वीडियो

लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव आयोग फैक्ट चेक thesootr fact check लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे narendra modi oath bjp win 100 seats with a margin of 1000 votes भाजपा की विनिंग मार्जिन