लोकसभा चुनाव 2024 ( lok sabha election 2024 ) के अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होना है। इसी बीच कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ( P. Chidambaram ) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई, तो वो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 दोबारा लागू कर देगी। तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल वीडियो ( Viral Video ) की सच्चाई...
क्या है वायरल वीडियो में...
3 मिनट 13 सेकंड के इस वीडियो में चिदंबरम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जम्मू-कश्मीर के बारे में बात कर रहे हैं।
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) May 28, 2024
वायरल वीडियो का दावा
वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी कश्मीर से 370 हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं है। यदि हम फिर से सत्ता में आएंगे तो कश्मीर में फिर से 370 लगा देंगे। डीएमके के बाद अब कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असहमति दिखाई। ठीक यही भाषा पाकिस्तान भी बोल रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक : एक बार फिर हुईं रश्मिका मंदाना डीपफेक की शिकार, वायरल हो रहा वीडियो
वायरल हो रहा वीडियो...
वायरल वीडियो को कई यूजर्स ने एक्स और फेसबुक पर शेयर किया है।
एक्स पर वायरल हो रहा वीडियो -
कांग्रेस पार्टी कश्मीर से 370 हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं है। यदि हम फिर से सत्ता में आएंगे तो कश्मीर में फिर से 370 लगा देंगे।
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) May 28, 2024
डीएमके के बाद अब कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असहमति दिखाई
ठीक यही भाषा पाकिस्तान भी बोल रहा है pic.twitter.com/czKezYPre6
फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो की लिंक- ( वायरल वीडियो )
जानें क्या है इस वीडियो का सच...
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए thesootr ने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूरा वीडियो मिला। इसे 11 दिसंबर, 2023 को कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इसमें चिदंबरम के साथ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और तत्कालीन राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी भी मौजूद थे। दरअसल, 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को हटा दिया गया था। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई थीं जिन पर सुप्रीम कोर्ट ने 12 दिसंबर, 2023 को फैसला सुनाया था। अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने 370 को हटाए जाने को वैध बताया था। इसी फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में ये प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी जिसके वीडिया का एक हिस्सा अभी वायरल हो रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूरा वीडियो देखने पर हमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा शुरू में ही मिला। ये पी. चिदंबरम का शुरुआती बयान था। इसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को विस्तार से पढ़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि पार्टी, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और जल्द से जल्द वहां विधानसभा चुनाव कराए जाने का समर्थन करती है। हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस का पूरा वीडियो देखा और पाया कि पी. चिदंबरम, अभिषेक मनु सिंघवी और पवन खेड़ा ने कहीं भी अनुच्छेद 370 को दोबारा लागू करने की बात नहीं कही थी।
वीडियो में 17:32 पर जब एक पत्रकार ने चिदंबरम से सवाल किया कि क्या कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने पर 370 दोबारा लागू कर देगी या इस पर बहस खत्म हो गई है? इस पर चिदंबरम ने जवाब दिया था, हमने कभी भी 370 को दोबारा लागू करने की मांग नहीं की है। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा था कि वो उस प्रक्रिया से असहमत हैं जिसके जरिये 370 हटाया गया।
कांग्रेस के घोषणापत्र में आर्टिकल 370 का नहीं है कोई जिक्र
thesootr ने कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र भी पढ़ा। कांग्रेस के 2024 लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में 370 का एक भी बार जिक्र नहीं है। हालांकि इसमें जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कही गई है। पेज 36 के पॉइंट 9 में लिखा है- हम जम्मू-कश्मीर को तुरंत पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करेंगे। हम लद्दाख के जनजातीय क्षेत्रों को शामिल करने के लिए संविधान की छठी अनुसूची में संशोधन करेंगे।
गलत है वायरल वीडियो का दावा
द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने पर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 दोबारा लागू करने की बात नहीं कही है। वहीं पी. चिदंबरम ने भी कांग्रेस के हवाले से ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। इससे ये बात साबित हो जाता है कि वीडियो को वायरल कर जो दावा किया जा रहा है वो सरासर गलत है और फर्जी है। इसलिए वायरल हो रहे ऐसे वीडियो और पोस्ट से दूर रहे और फैक्ट चेक के लिए द सूत्र देखते रहें।
Thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक