भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha elections ) । 18वीं लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने आम चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आइए, आपको बताते हैं कि इसके पहले हुए चार आम चुनावों ( general elections ) की घोषणा कब हुई, उसकी तारीख क्या थी और किस तारीख को रिजल्ट आए थे...
कब लगी आचार सहिंता - कब आया रिजल्ट
- साल 2004 सबसे पहले बात करते हैं। इसके लिए 29 फरवरी को रविवार के दिन आचार संहिता की घोषणा की गई। 13 मई को परिणाम जारी किए गए।
- साल 2009 साल में हुए लोकसभा चुनाव की घोषणा 2 मार्च को हुई थी। 2 मार्च को सोमवार का दिन था। चुनाव परिणाम 16 मई को जारी किए गए।
- साल 2014 के लोकसभा चुनाव की घोषणा 5 मार्च को हुई थी। 5 मार्च बुधवार के दिन देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हुई। परिणाम 16 मई को जारी हुए थे।
- साल 2019 में लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च दिन रविवार को हुई थी। इसके परिणाम 23 मई को जारी हुए थे।
एक नजर में....
- 2004 - 29 फरवरी, रविवार
- 2009 - 2 मार्च, सोमवार
- 2014 - 5 मार्च, बुधवार
- 2019 - 10 मार्च, रविवार
- 2024 - 16 मार्च, शनिवार
ये खबरें भी पढ़ें....
2019 में चार चरणों में हुई थी वोटिंग
मंदिर या जाति,जानिए कौनसे मुद्दे रहेंगे चुनाव में हावी
दिल्ली शराब घोटाले में जेल कराती मधुशाला
अंबानी से 36 साल पहले सिंधिया की बेटी की शादी में हुआ था 1 लाख लोगों का भोज